Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024 में कटेगा सांसदों का टिकट? जानिए बीजेपी का क्या है मास्टर प्लान

Chhattisgarh News

बीजेपी (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024: साल 2023 में तीन राज्यों में बड़ी जीत के बाद बीजेपी अब 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) जीतने की रणनीति बनाने में जुट गई है. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में जीते हुए तीन राज्यों में बीजेपी ने कई नए चेहरों को मौका दिया था. इस एक्सपेरिमेंट में बीजेपी को सफलता भी मिली. तीनों राज्यों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार भी बनाई है. अब बीजेपी का पूरा फोकस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है क्या?

विधानसभा चुनाव में नए चेहरों पर लगाया था दांव 

दरअसल, 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत वाले राज्यों में से एक राज्य है छत्तीसगढ़. यहां बीजेपी को 2018 विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद 2023 में बंपर जीत मिली और एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपनी सरकार बना ली है. 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कई ऐसे नए चेहरे को उतारा था, जो कभी विधानसभा चुनाव लड़े ही नहीं थे. इन नए चेहरों ने कांग्रेस के दिग्गज मंत्रियों को मात देकर जीत हासिल की. हालांकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे करके लड़ा गया था.

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मंथन शुरू

2023 में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. 2024 में एक बार फिर भाजपा पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है और इसको लेकर लगातार मंथन जारी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी हाईकमान की नजर टिकी हुई है. बीजेपी ने हालिया विधानसभा चुनाव में कई नए एक्सपेरिमेंट किए हैं. ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि क्या बीजेपी लोकसभा चुनाव में भी कुछ  एक्सपेरिमेंट करेगी?

बीजेपी का क्या है मास्टर प्लान

दरअसल, छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटे हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 11 सीटों में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी और वही दो सीटों पर जीत से कांग्रेस को संतोष करना पड़ा था, जिनमें कोरबा और बस्तर सीट शामिल है. अब बीजेपी छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मास्टर प्लान बनाने में जुट गई है. बीजेपी अभी से ही अलग-अलग स्थान पर लोकसभा चुनाव की चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. पार्टी ऐसे चेहरों की तलाश में जुटी है जो जनता से सीधे जुड़े हों या फिर समाज में उनकी अच्छी छवि हो. भाजपा ऐसे चेहरों की तलाश में है जो उनकी पार्टी को लोकसभा चुनाव में जीत दिला सकें. बीजेपी हारी हुई दो सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है.

क्या मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है?

बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कई सांसदों को और केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देकर लोगों को चौंका दिया था. इनके साथ-साथ भाजपा ने कई नए चेहरों को भी चुनाव मैदान में उतारा था और पार्टी को इसमें कामयाबी भी मिली थी. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव में भी कुछ इसी तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकती है और नए चेहरों को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. ऐसा भी माना जा रहा है कि बीजेपी विधायकों के परफॉर्मेंस पर भी लोकसभा चुनाव के टिकट तय कर सकती है.

Exit mobile version