MP CG News Highlight: देश के साथ-साथ आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. दोनों प्रदेशों के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालु भक्ति भाव से दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. इंदौर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर, पांढुर्णा के जामसांवली मंदिर, पितरेश्वर हनुमान मंदिर, छतरपुर के बागेश्वर धाम में अनोखी छटा देखने को मिल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में भक्तों की हुजूम उमड़ रहा है.
15 अप्रैल को बस्तर जाएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 अप्रैल को दो दिनों के दौरे पर बस्तर जाएंगे. यहां विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बस्तर के विकास के रोडमैप के बारे में चर्चा करेंगे. विजन डॉक्यूमेंट 2047 नवा अंजोर पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा कृषि, पशुपालन, मछली पालन, रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा होगी.
‘गंगा, गीता और गाय माता हमारी आराध्य’
हनुमान जयंती के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने इंदौर में पितरेश्वर हनुमान के दर्शन किए. इसके अलावा गौशाला में गौसेवा की और पौधारोपण किया. संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि गंगा, गीता और गाय माता हमारी आराध्य हैं.
Balrampur News: 40 फीट खाई में गिरी ट्रेलर
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में ड्राइवर और उसके एक साथी को गंभीर चोट आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
झाबुआ के पेटलावद राजगढ़ मार्ग पर असंतुलित होकर देर रात सवारी वाहन खाई में गिरा. चार लोगों की मौत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भोपाल – ADG इंटेलिजेंस के ड्राइवर की मौत
मध्य प्रदेश के भोपाल में तेज रफ्तार वाहन ने ADG इंटेलिजेंस के ड्राइवर आनंदी लाल को टक्कर मार दी. घायल को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पूरा मामला परवलिया पुलिस थाना क्षेत्र का है.
रायपुर: विशेष आरती में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री हनुमान जयंती के अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर में आयोजित विशेष आरती में शामिल होंगे.
राजनांदगांव: नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहण शुरू
राजनांदगांव-परमालकसा से नया रायपुर होते हुए खरसिया तक प्रस्तावित नई रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भू-अर्जन की प्रक्रिया के पहले भूमि के बटांकन और छोटे टुकड़ों में अंतरण की आशंका को देखते हुए एक आदेश जारी कर आठ गांव की भूमि के अंतरण, बटांकन, व्यपवर्तन और भूमि के खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
हनुमान जयंती के अवसर पर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया
देवास के खेड़ापति मारुति मंदिर में की गई महाआरती
देवास के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में महाआरती की गई. इसमें सम्मिलित होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में दिनभर खेड़ापति सरकार के दरबार में विशेष पूजन अनुष्ठान किए जाएंगे.