Vistaar NEWS

MP CG News Highlight: सीएम मोहन यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात

MP CG News Highlight: आज मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव महेश्वर दौरे पर रहेंगे. यहां वे देवी अहिल्या बाई के त्रि-शताब्दी जन्म जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पहले उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद राजधानी भोपाल में सीएम हाउस में नवीन परिवहन सेवा के संबंध में बैठक करेंगे. दोपहर 3 बजे महेश्वर के लिए रवाना होंगे. यहां सबसे पहले देवी अहिल्या किले में जाएंगे. देवी अहिल्या को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. स्थानीय कार्यक्रम देवी अहिल्या की पुण्यगाथा का नाट्य मंचन में शामिल होंगे.

जिला अध्यक्षों की होगी बैठक

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्षों की 3 अप्रैल को बैठक होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बैठक लेंगे. मीटिंग से पहले जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें पार्टी की गतिविधियां और संगठन के बारे में जानकारी दी जाएगी.

A view of the sea
रुचि तिवारी

Narayanpur News: नारायणपुर में सुरक्षाबल को बड़ी सफलता, 5 KG के 2 IED बरामद

नारायणपुर जिला में सुरक्षाबल को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने कुतुल एरिया कमेटी के सदस्य एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 5 KG के 2 IED बरामद किए हैं. मामला थाना कोहकामेटा क्षेत्र का है. सुरक्षाबल के जवान IED के चपेट में आने से बाल-बाल बचे.

A view of the sea
विशांत श्रीवास्तव

बालाघाट: रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने पर कांग्रेस विधायक भड़क गईं. कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने निरीक्षक गाली देते हुए जमकर लताड़ा. जब निरीक्षक जाने के लिए गाड़ी पर बैठने लगा तो कांग्रेस विधायक ने कहा कि तेरी गाड़ी भी तोड़ दूंगी.

रुचि तिवारी

Chhattisgarh News: गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में बदला गया स्कूलों का समय

छत्तीसगढ़ में बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश भर में 30 अप्रैल तक सुबह 7 से 11 बजे तक स्कूल लगेंगे.

विनय कुशवाहा

सीएम मोहन यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भोपाल स्थित स्टेट हैंगर पर मुलाकात की. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे.

विनय कुशवाहा

बिलासपुर: डीजे की तेज आवाज से मकान का छज्जा गिरा. हादसे में 11 साल के बच्चे की मौत और 5 लोग घायल हुए. घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है. ये पूरा मामला मस्तूरी पुलिस थाना क्षेत्र का है.

विनय कुशवाहा

भोपाल: बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक जारी. राष्ट्रीय संह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बैठक में मौजूद. भाजपा का स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा. 6 से 14 अप्रैल तक कई बड़े आयोजन होंगे. 8 और 9 अप्रैल को मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने के संबंध में हो रही चर्चा.

विनय कुशवाहा

अंबिकापुर: विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा क्षत्रिय समाज के युवक से मारपीट के मामले में रैली निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी की जाए.

विनय कुशवाहा

दंतेवाड़ा: बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर. इन्सास राइफल बरामद हुई. सर्चिंग ऑपरेशन जारी.

विनय कुशवाहा

भोपाल: कुछ नमाजी बांह में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने पहुंचे. इसके साथ ही फलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर भी पकड़े हुए दिखाई दिए

विनय कुशवाहा

भोपाल: ईदगाह मस्जिद में हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की गई

विनय कुशवाहा

इंदौर: चेटीचांद के जुलूस में दो पक्षों में विवाद. डीजे संचालक और दूसरे लोगों के साथ मारपीट की गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

विनय कुशवाहा

नवरात्र का आज दूसरा दिन है. देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. मैहर के शारदा देवी मंदिर में महाआरती की गई. वहीं उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर, सलकनपुर के बीजासन मंदिर, डोंगरगढ़ के देवी बमलेश्वरी देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई.

विनय कुशवाहा

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में आज ईद मनाई जा रही है. दोनों राज्यों की मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी. एमपी की राजधानी भोपाल में ताजुल मस्जिद, जामा मस्जिद, मोती मस्जिद समेत छोटी-बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 56 अलग-अलग जगहों पर ईद की नमाज अदा होगी. पहली नमाज अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा में पढ़ी गई. ईद की आखिरी नमाज़ सुबह 11 बजे छोटापारा-बैजनाथपारा मस्जिद में अदा की जाएगी.

Exit mobile version