MP CG News Highlight: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने ‘स्कूल चलें हम’ अभियान की शुरुआत की. भोपाल के शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बाद महत्वपूर्ण दिन है. जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है, उनको स्कूल लाने का अभियान चलाया जा रहा है. 4 अप्रैल को उन्हें वापस लाया जाएगा. शिक्षकों के समन्वय बनाने के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है. सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूल का नाम सांदीपनि स्कूल होगा. कक्षा 1 से 8 तक बालसभा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 2 अप्रैल को’भविष्य से भेंट’कार्यक्रम होगा. 3 अप्रैल को ‘सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां’ और 4 अप्रैल को ‘हार के आगे जीत’ कार्यक्रम का आयोजन होगा.
19 धार्मिक शहरों में शराबबंदी
आज से मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू होगी. उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में समस्त मदिरा दुकानों एवं बार को बंद किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में आज से शराब सस्ती
जहां एक ओर मध्य प्रदेश में शराब बंदी लागू हो रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में आज से शराब सस्ती होगी. साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें आज से लागू. औसतन 1,000 रुपये की बोतल पर 40 रुपये तक की कमी. औसतन किसी भी शराब की बोतल पर 4 फीसदी तक की मिलेगी छूट. नई आबकारी नीति के तहत पूरी की गई खरीदी की प्रक्रिया.
भोपाल: पूर्व IFS अफसर ललित मोहन बेलवाल के खिलाफ FIR दर्ज. पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह के एसीएस रहते हुए राज्य आजीविका मिशन में नियम विरुद्ध नियुक्तियां करने का आरोप है. बेलवाल के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में मामला दर्ज किया गया है.
Bilaspur News: सिम्स मेडिकल कॉलेज में शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फंगस पर बड़ी रिसर्च की गई है. डॉक्टरों की लिखी दवा पूरी नहीं खाने पर मरीजों में जानलेवा ट्राइकोस्परोन फंगस फैल सकता है. यह फंगस कितना घातक है इसकी भी जानकारी जुटाई गई है.
जबलपुर: जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदूवादी संगठनों ने तोड़फोड़ की. स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन पर आरोप लगाया कि उन्होंने हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज व्हाट्सएप पर लिखकर स्टेट्स पर लगाया.
Durg News: सिक्योरिटी गार्ड की कुएं में गिरने से मौत
दुर्ग जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऊषा रबर फैक्ट्री में एक सिक्योरिटी गार्ड की कुएं में गिरने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीटिंग में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी.
1. गंगा संर्वधन कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. प्रदेश भर में सभी विभाग जल संग्रहण करने के लिए काम कर रहे हैं.
2. 15 मार्च से 14 लाख किसानों से रजिस्ट्रेशन कराया है. 8 लाख मेट्रिक टन खरीदी भी हो गई है.
3. सीएम ने सभी मंत्री को गेंहू उपार्जन की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं.
4. स्कूल चलो अभियान के समय के 85 लाख बच्चों को अप्रैल में ही कॉपी-किताब मिल जाएगी. स्कूल में प्रवेश के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
5. शहरी और गांव के क्षेत्र में बसों के संचालन के लिए मॉडल बनाया है. प्राइवेट सेक्टर के तहत पीपीपी मॉडल पर संचालन किया जाएगा.
6. बसों के संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. सरकार बसों को नहीं खरीदी की जाएगी. टिकट कटाने वाली अलग कंपनी होगी. चोरी की घटना भी नहीं होगी. ट्राइबल क्षेत्रों में काफी मदद होगी. सीएम सुगम परिवहन सेवा के नाम से होगी. इंदौर, भोपाल उज्जैन में बसों के संचालन के लिए कंपनी को सलाह भी देंगे.
7. सरकार प्राइवेट कंपनियों की बसों के जरिए ही संचालन कराएगी. डाक के लिए भी बसों को इस्तेमाल के लिए लाया जाएगा. सवारी के साथ साथ कार्गो की सेवा मिलेगी. सरकार कमाई नहीं सुविधा देना चाहती है. नो प्राफिट नो लास के तहत योजना को चलाया जाएगा.
भोपाल: सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हुई. कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगेगी कैबिनेट की मुहर.
Raipur News: उत्कल समाज के कार्यक्रम में पहुंचे CM विष्णु देव साय
CM विष्णु देव साय उत्कल समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने कहा-‘उत्कल समाज का आभार व्यक्त करते हैं. उत्कल दिवस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं. छत्तीसगढ़ में भी उत्कल समाज के लोग रहते हैं. 35 लाख लोग छत्तीसगढ़ में रहते हैं. ओडिशा से छत्तीसगढ़ का बहुत गहरा नाता है. छत्तीसगढ़ से बेटी-रोटी का रिश्ता है.’
Raigarh News: प्रेम प्रसंग की वजह से कंप्यूटर ऑपरेटर की हत्या
रायगढ़ जिले के गेरसा धान मंडी के कम्प्यूटर ऑपरेटर की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग की वजह से ऑपरेटर की हत्या की गई है. रायगढ़ हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
रायपुर: आज उत्कल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय. महिला थाना चौक में होगा कार्यक्रम का आयोजन. उत्कल गौरव मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत कई विधायक होंगे शामिल.
Bijapur News: 1 लाख के इनामी समेत 13 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से 1 लाक के इनामी समेत 13 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
Balod News: आज बालोद प्रवास पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका 1 अप्रैल को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे. वह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे. साथ ही मुख्यालय के आसपास के इलाकों में घूमकर योजनाओं का अवलोकन करेंगे. राज्यपाल आज रात सर्किट हाउस में विश्राम भी करेंगे.
आज निमाड़ में मनाया जा रहा है गणगौर
आज निमाड़ अंचल के खंडवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर में आज गणगौर उत्सव मनाया जा रहा है. इसे निमाड़ का महापर्व कहा जाता है. आज से तीन दिन तक गणगौर माता (रणु बाई) की आराधना होगी. लोग रथों को अपने घर ले जाएंगे और पूजन अर्चन करेंगे.
छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय
भीषण गर्मी की वजह से प्रदेश में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 30 अप्रैल तक सभी स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे. वहीं, जो स्कूल दो पालियों में कक्षाएं आयोजित करते हैं उनमें पहली शिफ्ट में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में क्लास सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से पेट्रोल 1 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ. प्रदेश सरकार ने बजट के दौरान इसकी घोषणा की थी. अब पेट्रोल की कीमत घटकर 100. 42 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दाम घटने से आम लोगों को मिलेगी राहत.