Vistaar NEWS

Mahadev Betting App: महादेव सट्टा ऐप मामले में 5 अंतर्राज्यीय सटोरिए गिरफ्तार, आईजी अमरेश मिश्रा ने दिया बड़ा अपडेट

Chhattisgarh News

IG Amresh Mishra and the arrested accused

Mahadev Betting App: महादेव सट्टा ऐप में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. महादेव 364 पैनल से आई.पी.एल. सट्टा संचालित करते बिहार के रहने वाले 5 अंतर्राज्यीय सटोरियों को कलकत्ता से गिरफ्तार किया गया है. रायपुर पुलिस की ऑर्गेनाईजेशनल इनपुट पर यह कार्रवाई की गई है. ये सभी लोग कोलकाता में बैठकर महादेव पैनल 364 आई.डी. पैनल से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन कर रहे थे.

आईजी अमरेश मिश्रा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस मामले को लेकर रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 5 सटोरियों के साथ अब तक कुल 13 सटोरिये को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी सटोरियें मूलत बिहार के निवासी, जो कोलकाता में फ्लैट किराये से लेकर पैनल का संचालन कर रहे थे. सटोरियों के कब्जे से लैपटॉप 07 नग, मोबाईल फोन 19 नग, 07 पास बुक, 05 चेक बुक और 10 ए.टी.एम. भी जप्त किया गया है. इसमें गोपी यादव, महेश यादव, मिथुन कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव और रूपेश कुमार यादव नाम के आरोपी को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है.

32 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी

इस मामले में अबतक गिरफ्तार कुल 13 सटोरियों से जप्त लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लगभग 32 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है. साथ ही गिरफ्तार सटोरियों से पैनल संचालन हेतु उपयोग किये जाने वाले कुल 35 बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिसमें ट्रांजैक्शन का विश्लेषण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक रजनीश सिंह के गांव के लोग पुरुष वंदन योजना की कर रहे मांग, जानिए क्या है पूरी कहानी

पिछली कार्रवाई में इतने लाख के सामान जब्त हुए

पिछली कार्रवाई के दौरान रायपुर पुलिस ने कोलकाता के न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर फ्लैट से 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 नग लैपटॉप, 36 मोबाईल फोन जिसकी कीमती लगभग 12 लाख रूपये थी साथ ही 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त कर सटोरियों के जब्त किया गया था.

ये हुए गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गोपी यादव 23 साल, महेश यादव उम्र 19 साल, मिथुन कुमार यादव उम्र 24, मुकेश कुमार यादव उम्र 29 साल, रूपेश कुमार यादव उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बिहार के जिला बांका के रहने वाले है.

Exit mobile version