Mahadev Betting App: महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW की टीम गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग ठिकानों पर छापे मार रही. खबरों के अनुसार प्रदेश भर में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कांकेर, राजनांदगांव में EOW की एक साथ छापे की कार्रवाई चल रही है. EOW के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी कार्रवाई में मौजूद हैं.
निलंबित ASI चंद्र भूषण वर्मा के घर पहुंची EOW
जानकारी के मुताबिक जिन EOW की टीम ने आज जिन लोगों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है, उनमें से ज्यादातर सराफा कारोबारी और निलंबित पुलिसकर्मी हैं. वहीं महादेव सट्टा एप के आरोपी निलंबित एएसआई चंद्र भूषण वर्मा के संतोषी नगर स्थित घर भी टीम जांच के लिए पहुंची है. बताया जा रहा है कि 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. ईओंडब्लू की टीम निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के घर भी जांच करने पहुंची है. आपको बता दे कि चंद्रभूषण वर्मा न्यायिक रिमांड पर अभी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है.
महादेव मामले में इन पर दर्ज हुई थी FIR
इस मामले में ईडी के प्रतिवेदन में दर्ज नामों के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें ऐप के प्रमोटरों सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी समेत कई कारोबारियों और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज थी. ED ने अपने शिकायती प्रतिवेदन में भी किसी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम नहीं दिए थे. सिर्फ कारोबारियों समेत कई सट्टेबाजों के नाम के साथ दिए थे. कोल, डीएमएफ, कस्टम मिलिंग,आबकारी गड़बड़ियों की एफआईआर के बाद अब छठवीं एफआईआर दर्ज हुई थी.
इससे जुड़े लोगों के बयान में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम जरूर सामने आए थे. इसलिए एसीबी-ईओडब्ल्यू ने किसी भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम अपनी एफआईआर में दर्ज नहीं किया था.