CBI Raid IN CG: छत्तीसगढ़ में CBI ने अब तक का सबसे बड़ा एक्शन किया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं और अधिकारियों के घर सीबीआई ने रेड मारी है. छत्तीसगढ़ के अलावा भोपाल दिल्ली और कोलकाता समेत कुल 60 जगहों पर सीबीआई ने रेड मारी है. CBI के इस एक्शन से छत्तीसगढ़ की राजनीति में वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है.
CBI का एक्शन, भूपेश बघेल के घर पर मारी रेड
महादेव सट्टा एप मामले में CBI की टीम ने छत्तीसगढ़ में 50 से ज्यादा जगहों पर रेड की है. जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके दो ओएसडी, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया, और 4 आईपीएस समेत 7 पुलिस अधिकारी शामिल हैं. आज सुबह 4 गाड़ियों में करीब 6 से 7 सीबीआई अधिकारी भूपेश बघेल के भिलाई-3 में मौजूद घर पर पहुंचे. अधिकारियों ने भूपेश बघेल के घर पर करीब घंटों तक जांच की. इस दौरान सीबीआई ने भूपेश बघेल के आधा दर्जन गाड़ियों की तलाशी ली.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई सेक्टर 5 में मौजूद घर पर सीबीआई पहुंची. सीबीआई ने घर के छत की जांच की और हर जगह की वीडियोग्राफी की गई, हालांकि इस दौरान देवेन्द्र यादव घर पर मौजूद नहीं थे.
अधिकारियों के ठिकानों पर दी दबिश
नेताओं के अलावा पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. रायपुर के आईजी रहे आनंद छाबड़ा के घर की है. तीन गाड़ीयों में लगभग 8 से 10 अधिकारी आनंद छाबड़ा के घर पहुंचे. इस दौरान सीबीआई ने दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेज को खांगला. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी और दस्तावेज खंगाला. इसके अलावा रायपुर के एसपी रहे प्रशांत अग्रवाल के घर सीबीआई ने रेड की और घर के अंदर दस्तावेज खंगाले. वहीं रायपुर में ASP रहे अभिषेक महेश्वरी के घर सुबह सीबीआई की टीम पहुंची. लेकिन अभिषेक महेश्वरी और उनका परिवार घर पर नहीं था. इस वजह से सीबीआई अभिषेक के घर को सील कर वापस लौट गई.
ये भी पढ़ें- रातोंरात मालामाल हुआ Chhattisgarh के किसान का बेटा, फैंटेसी क्रिकेट एप्प पर टीम बनाकर जीते 1 करोड़
महादेव बेटिंग ऐप घोटाले से जुड़े है तार
CBI ने आज महादेव बेटिंग ऐप घोटाला मामले में कार्रवाई की. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्त 2024 में महादेव बेटिंग ऐप घोटाले की जांच आधिकारिक तौर पर सीबीआई को सौंप दी थी. ईडी ने पिछले साल जनवरी में इस पूरे मामले की जांच शुरू की थी, जिसके बाद इसका जिम्मा एसीबी और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को भी सौंप दिया गया था. इस साल लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले 4 मार्च को एसीबी द्वारा दायर चार्जशीट में भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया था.
क्या है महादेव सट्टा घोटाला ?
महादेव सट्टा एप की जांच अक्टूबर 2022 में शुरू हुई थी. कांग्रेस सरकार के समय ईडी ने जांच शुरू की थी. दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर में मामला दर्ज हुआ था. ईडी ने 6 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा किया था. घोटाला धोखाधड़ी के जरिए किया गया है. जनवरी 2024 तक 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश भर में लगभग 600 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है. घोटाले के तार दुबई तक जुड़े हैं. घोटाले से बघेल के जुड़े होने के आरोप हैं, बघेल को 508 करोड़ देने का आरोप है. छत्तीसगढ़ में CBI की रेड से जुड़ी सभी जानकारी के लिए लाइव पेज के हाइलाइट्स पढ़ें-
CBI Raid in CG: महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में सीनियर IPS प्रशांत अग्रवाल के घर CBI की दबिश
छत्तीसगढ़ | महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में सीनियर IPS प्रशांत अग्रवाल के घर CBI की दबिश…
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
देखिए @tiwarianmol18 की ग्राउंड रिपोर्ट…#bhupeshbaghel #cbi #raipur #ed #bjp #congress #prashantagrawal #vistaarnews pic.twitter.com/oPoSx6qa6P
CM Vishnu Deo Sai: भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी पर बोले सीएम विष्णु देव साय
कहा- छत्तीसगढ़ में युवाओं को महादेव सट्टा ऐप के माध्यम से गुमराह किया गया है
“छत्तीसगढ़ में युवाओं को महादेव सट्टा ऐप के माध्यम से गुमराह किया गया है”- भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी पर बोले सीएम विष्णु देव साय #cbi #mahadevbettingapp #bhupeshbaghel #delhi #kolkata #bhopal #vishnudeosai pic.twitter.com/15wZKU0ZlO
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
Bhupesh Baghel ED Raid: दीपक बैज को दी गई भूपेश बघेल से मिलने की अनुमति
भिलाई आवास में अंदर भूपेश बघेल मिलने से पहुंचे दीपक बैज
भूपेश बघेल से अंदर मिलकर बाहर आए दीपक बैज
Bhupesh Baghel CBI Raid: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर से जब्त किए गए दस्तावेज
कार्रवाई के दौरान कई डिजिटल और अहम दस्तावेज मिले हैं
Mahadev Betting App Case: महादेव बेटिंग एप केस में CBI का बड़ा एक्शन
एक साथ चार राज्यों में 60 जगहों पर मारी रेड
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल मे रेड मारी है
CBI Raid in Chhattisgarh: महादेव ऐप केस में CBI का बड़ा एक्शन, एक साथ छत्तीसगढ़ समेत 60 जगहों पर मारी रेड
CBI conducts searches at 60 locations in Mahadev Book case pic.twitter.com/6bb6av6aEa
— Central Bureau of Investigation (India) (@CBIHeadquarters) March 26, 2025
LIVE: ‘ED का एपिसोड खत्म हुआ और CBI का एपिसोड आ गया’, CG में बड़े एक्शन पर बोले दीपक बैज
#watch रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य पर CBI कार्रवाई पर कहा, “भूपेश बघेल के यहां ED की छापेमारी होती है और कुछ नहीं मिलता। भूपेश बघेल ने कहा है कि हम हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन आज तक एक समन नहीं आया। अब CBI इस केस को… pic.twitter.com/dxiQALVh0D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
Sachin Pilot: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर चल रही CBI की पूछताछ को राजनीति से प्रेरित बताया
आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी के निवास पर CBI की टीम पहुँच गई। यह कोई संयोग नहीं है। इससे पहले भी उनके घर पर ED ने कार्रवाई की थी। अब यह स्पष्ट है कि राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 26, 2025
विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक…
PCC Chief Deepak Baij: CBI रेड पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
CBI छापे पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- छग में सेंट्रल एजेंसी का खुलकर दुरुपयोग हो रहा है
ED एपिसोड खत्म होने के बाद CBI एपिसोड शुरू
क्या अब अगला एपिसोड IT, NIA,EOW का होगा?
डबल इंजन सरकार बताए महादेव सट्टा एप बंद क्यों नहीं ?
राज्य सरकार बताए गिरफ्तार सौरभ चंद्राकर कहां है?
महादेव सट्टा एप का पैसा BJP लोगों को जा रहा है
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 50 ठिकानों पर जारी है CBI की कार्रवाई, हंगामे के आसार के चलते सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
छत्तीसगढ़ में 50 ठिकानों पर जारी है CBI की कार्रवाई, हंगामे के आसार के चलते सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम #groundzero #bilaspur #arunsao #bhupeshbaghel #cbi #chhattisgarhnews #vistaarnews @BargaleDeepesh @NeeteshGarg pic.twitter.com/PwkogOeyGd
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
Raipur News: भूपेश बघेल के निवास के बाहर धरने में बैठे कांग्रेसी
सीबीआई के कार्रवाई का कर रहे हैं विरोध
सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे कांग्रेसी
5 घंटे से जारी है रायपुर निवास में कार्रवाई
Raipur News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर के बाहर विरोध
तीन बैग लेकर आए एक व्यक्ति को अंदर जाने से रोका गया
पूर्व CM के मकान पर तीन बैग लेकर पहुंचे थे व्यक्ति
हाथ में पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क है मौजूद
कांग्रेसी जमकर कर रहे हैं नारेबाजी
Vijay Sharma on CBI Raid: CBI की रेड पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा- कार्रवाई की बात पता चली है. किस विषय पर हो रहा है मुझे पता नहीं. अनेक विषयों पर सीबीआई को सौंपा गया है. विभिन्न विषयों पर नेता प्रतिपक्ष दो चरण दास महंत ने सीबीआई जांच की मांग की है. चरण दास महंत को ईडी और सीबीआई पर विश्वास है, नतीजे तक पहुंचाने के लिए ही जांच की जा रही है.
Bhupesh Baghel CBI Raid: पूर्व सीएम के घर रेड के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प, सर्मथकों ने किया हंगामा
पूर्व सीएम के घर रेड के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प, सर्मथकों ने किया हंगामा #cbi #cbiraid #bhupeshbaghel #congress #chhattisgarh @anchorviveks @DipDipsharma3 pic.twitter.com/dvscWStI0a
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
Chhattisgarh CBI Raid: CBI रेड को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने किया पोस्ट
X पर लिखा- ‘तमाम असफल छापों और नाकाम साजिशों के बाद, अब भाजपा ने CBI को भूपेश बघेल जी और देवेंद्र यादव जी के पीछे लगा दिया. आज सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है, लेकिन ये सत्ता की हताशा के सिवाय कुछ नहीं। लेकिन याद रखो — न कांग्रेस झुकेगी, न कांग्रेस रुकेगी ये लड़ाई सिर्फ नेताओं की नहीं, हर उस सच्चाई की है जिसे सत्ता के दम पर कुचलने की कोशिश हो रही है. भाजपा याद रखे — सत्य झुकता नहीं, और अन्याय का अंत निश्चित है…’
तमाम असफल छापों और नाकाम साजिशों के बाद, अब भाजपा ने CBI को भूपेश बघेल जी और देवेंद्र यादव जी के पीछे लगा दिया।
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) March 26, 2025
आज सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है, लेकिन ये सत्ता की हताशा के सिवाय कुछ नहीं।
लेकिन याद रखो — न कांग्रेस झुकेगी, न कांग्रेस रुकेगी
ये लड़ाई…
Raipur News: महादेव सट्टा मामले में राज्य पुलिस सेवा में एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी के घर CBI की रेड
रायपुर स्थित अभिषेक माहेश्वरी के घर को सील कर दिया गया है।
कांग्रेस सरकार में अभिषेक माहेश्वरी रायपुर के साइबर क्राइम प्रभारी थे
Chhattisgarh CBI Raid: CBI की रेड पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
पूर्व मंत्री अमगजीत भगत ने कहा- बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. भूपेश बघेल का कद बढ़ा है इसलिए कार्रवाई हो रही है. अधिवेशन में बड़ी जिम्मेदारी मिली है यह बीजेपी को पच नहीं रहा है इसलिए सीबीआई की रेड पड़ी है. कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी.
CBI Raid in CG: भूपेश बघेल समेत इन पांच अधिकारियों पर CBI की रेड
अभिषेक पल्लव, पूर्व एसपी, दुर्ग
– 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी
– कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक
– नक्सल विरोधी अभियानों में अहम भूमिका
अनिल टुटेजा, पूर्व IAS
– 2024 में शराब घोटाले में गिरफ्तारी
– बेटे से भी मामले में पूछताछ हो चुकी
– डिस्टिलर्स से रिश्वत लेने का आरोप
– 2023 में IAS के पद से रिटायर हुए
आरिफ शेख, IPS अधिकारी
– 2005 बैच के आईपीएस अफसर
– रायपुर बिलासपुर जैसे जिलों के SSP रह चुके
– एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख भी रहे
विनोद वर्मा,भूपेश बघेल करीबी
– सीडी कांड मामले में आरोपी
– पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार रहे
आनंद छाबड़ा, IPS
– 2001 बैच के IPS अधिकारी
– दो बार छत्तीसगढ़ के इंटेलिजेंस चीफ रहे
Former CM Bhupesh Baghel: छापेमार कार्रवाई के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Exclsuive | छापेमार कार्रवाई के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?#breakingnews #bhupeshbaghel #chhattisgarh #cbi #raipur #congress @SushilAnandCG @INCChhattisgarh #vistaarnews @Rohitmishra234 pic.twitter.com/Pa1bAYkXrB
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची CBI की टीम
छत्तीसगढ़ | कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुँची CBI की टीम#bhupeshbaghel #cbi #raipur #ed #bjp #congress #devendrayadav #vistaarnews pic.twitter.com/2M0kmariKA
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
CG News: महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी जारी
रायपुर | महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी जारी#bhupeshbaghel #cbi #raipur #ed #bjp #congress #devendrayadav #vistaarnews pic.twitter.com/V3R8LQEylf
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
CBI Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में CBI का बड़ा एक्शन
– पूर्व CM भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर CBI की रेड
– भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर रेड
– पूर्व CM भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के घर में भी CBI की रेड
– भूपेश बघेल के करीबी IPS आरिफ शेख, IPS आनंद छाबड़ा, पूर्व IAS अनिल टुटेजा,IPS अभिषेक पल्लव, ASP संजय ध्रुव, ASP अभिषेक माहेश्वरी के ठिकानों पर भी CBI की रेड
CBI Raid in CG: IPS आनंद छाबड़ा के आवास पहुंचे CBI अधिकारी
CBI Raid in Chhattisgarh: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर CBI रेड को लेकर TS सिंह देव ने किया पोस्ट
X पर TS सिंहदेव ने लिखा- ‘बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है. ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है. प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है.’
बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 26, 2025
प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का…
Bhupesh Baghel CBI Raid: CBI के छापे के दौरान अपने भिलाई अवास में नजर आए भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ | CBI के छापे के दौरान अपने भिलाई अवास में नजर आए भूपेश बघेल #bhupeshbaghel #cbi #raipur #ed #bjp #congress #vistaarnews pic.twitter.com/mtPkMygsN7
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
CBI Raid: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर भी पहुंची CBI की टीम
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी CBI की रेड
CBI Raid: कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बोला हमला
कहा- BJP सामने से मुकाबला नहीं कर पा रही है इसीलिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहारा ले रही
“BJP सामने से मुकाबला नहीं कर पा रही है इसीलिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहारा ले रही.”- भूपेश बघेल के घर CBI के छापे पर बोले कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला#bhupeshbaghel #cbi #raipur #ed #bjp #congress pic.twitter.com/UYVuCIWiJW
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
Bhupesh Baghel CBI Raid: CBI से पहले ED भी मार चुकी है छापा
10 मार्च को शराब घोटाला मामले में ED ने भिलाई स्थित पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर मारा था छापा
Bhupesh Baghel CBI Raid : अभिषेक पल्लव के साथ इन IAS-IPS अफसरों के घर CBI का छापा
Bhupesh Baghel CBI Raid : अभिषेक पल्लव के साथ इन IAS-IPS अफसरों के घर CBI का छापा#bhupeshbaghel #cbi #raid #chhattisgarh #breakingnews #cbiraid #bhupeshbaghel #corruptionprobe #cbiinvestigation pic.twitter.com/hjrlTkI4n5
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
CBI Raid in Chhattisgarh: ASP संजय ध्रुव के घर पर CBI का छापा
IPS आनंद छाबड़ा के आवास पहुंचे CBI अधिकारी
पूर्व IPS अनिल टुटेजा के घर पर भी CBI की रेड
CBI Raid in Chhattisgarh: CBI की टीम ने IPS अभिषेक पल्लक के घर भी मारी रेड
IPS आरिफ शेख के घर भी पहुंची CBI की टीम
Former CM Bhupesh Baghel: पूर्व CM भूपेश बघेल ने X पर लिखा- ‘अब CBI आई है.’
CBI की रेड के बाद भूपेश बघेल के कार्यालय की तरफ से उनके X अकाउंट पर लिखा गया- ‘अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.’
अब CBI आई है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2025
आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.
(कार्यालय-भूपेश बघेल)
Bhupesh Baghel CBI Raid: पूर्व CM भूपेश बघेल और बेटे से पूछताछ जारी
Bhupesh Baghel CBI Raid: भूपेश बघेल के घर CBI ने मारा छापा #exclusive #bhupeshbaghel #cbi #raid #chhattisgarh #breakingnews @Rohitmishra234 pic.twitter.com/XBMciEg8CY
— Vistaar News (@VistaarNews) March 26, 2025
CBI Raid at Bhupesh Baghel House: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर CBI की रेड
रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर पहुंची CBI की टीम
भिलाई स्थित आवास पर मौजूद हैं पूर्व CM भूपेश बघेल
महादेव सट्टा ऐप को लेकर लिया गया एक्शन