Vistaar NEWS

Mahadev Betting App केस में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बॉलीवुड एक्टर साहिल खान को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

Sahil Khan

एक्टर साहिल खान

Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग ऐप केस काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है. इस केस में बॉलीवुड के कई एक्टर्स का नाम सामने आया था. मुंबई पुलिस की ओर से लगातार इस मामले की छानबीन चल रही थी. इसी बीच मुंबई पुलिस एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक और बॉलीवुड एक्टर का नाम चर्चा में आ गया है. वो कोई और नहीं बल्कि साहिल खान का नाम सामने आ रहा है. इस मामले में अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

एक्टर को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है और अब मुंबई ले जाया जा रहा है. केस के सिलसिले में पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी. वहीं, एक्टर ने भी जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका अदालत की ओर से खारिज कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- CG News: बिलासपुर में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने ली बैठक, बोले- बूथों पर करें फोकस

बस्तर पुलिस ने अपने बयान में क्या कहा?

इस मामले में जानकारी देते हुए बस्तर पुलिस ने कहा कि ज्ञात हुआ है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा अपने यहां दर्ज एक अपराध में फ़िल्म अभिनेता साहिल ख़ान की तलाश की जा रही थी. मामले की आरोपी साहिल ख़ान द्वारा कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लगातार अपना लोकेशन बदलते हुए महाराष्ट्र के सीमावर्ती राज्यों से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था. जहां उससे मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. उपरोक्त कार्यवाही के संबंध में मुंबई पुलिस द्वारा आधिकारिक बयान दी जाएगी.

इससे पहले गुरुवार को भी महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अभिनेता साहिल खान से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

मुंबई पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

अधिकारी ने बताया था कि खान अदालत के आदेश के मुताबिक एसआईटी के सामने दोपहर करीब एक बजे पहुंचे और बयान दर्ज कराने के बाद शाम साढ़े पांच बजे वापस गए थे. अधिकारी के मुताबिक, खान ने दावा किया था कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में जांच कर रहा है, वहीं मुंबई पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया है.

 

Exit mobile version