Vistaar NEWS

Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय के दंतेवाड़ा दौरे के बीच नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट

Chhattisgarh News

बस्तर के नक्सली (सोशल मीडिया)

Chhattisgarh news: CM विष्णुदेव साय आज दंतेवाड़ा दौरे पर हैं. इस बीच नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी किया है. आवापल्ली पोटाकेबिन आगजनी मामले को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है. नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी कर घटना के लिए राज्य की विष्णुदेव सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

नक्सलियों ने बांस के बजाय पक्के भवन की मांग की

प्रेस नोट में आगजनी में मासूम लिप्सा की मौत को दर्दनाक करार देते हुए माओवादी नेता ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है. माओवादी नेता ने 19 सालों से पक्के भवन की बजाय बांस के भवन में छात्रावास संचालन को लेकर भी सरकार को घेरा. माओवादी नेता ने गंगालूर पोटाकेबिन में व्याप्त समस्यायों पर छात्रों की रैली को लेकर प्रशासन पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. साथ ही नक्सलियों ने सुविधाओं और शिक्षकों की कमी का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा नक्सलियों ने बांस के बजाय पक्के भवन की मांग की है.

CM ने लिया मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दंतेवाड़ा दौरे पर हैं. शिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री मां दंतेश्वरी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए हैं. मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

Exit mobile version