Manmohan Singh के निधन पर CM विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि, Chhattisgarh में 7 दिवसीय राजकीय शोक घोषित
Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक घोषित किया गया है. सीएम विष्णु देव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं ने उन्हे श्रद्धांजलि दी है.
छत्तीसगढ़ में 7 दिवसीय राजकीय शोक घोषित
पूर्व पीएम के निधन पर 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया गया. अगले 7 दिनों तक सभी शासकीय दफ्तरों में तिरंगा झुके रहेंगे. सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया.
सीएम विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि
सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी. एक्स पर पोस्ट कर कहा-“मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की.”
डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए बड़ी क्षति -भूपेश बघेल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है. बघेल ने ‘एक्स’ पर पूर्व प्रधानमंत्री के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘देश आपका आभारी रहेगा सर. इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा.
विजय शर्मा ने भी जताया शोक
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों को संबल प्रदान करे