Vistaar NEWS

Durg में बन रहे सेग्रीगेशन प्लांट का विरोध, बड़ी संख्या में लोगों ने नगर निगम पहुंचकर किया घेराव

Durg News

लोगों ने किया प्रदर्शन


Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम पोटियाकला में बना रहे सेग्रिगेशन प्लांट का विरोध शुरू हो गया है. ग्राम वासियों द्वारा बड़ी संख्या में दुर्ग निगम पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका समर्थन देने कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण वोरा द्वारा भी शामिल हुए. ग्राम वासियों द्वारा दुर्ग निगम से बड़ी संख्या में पैदल रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम को प्लाट न लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

सेग्रीगेशन प्लांट का विरोध, लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन

दुर्ग नगर निगम के वार्ड नंबर 53 और 54 के सैकड़ों लोगों ने आज दुर्ग नगर निगम और जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया, शहर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की, वार्ड वासियों का कहना है कि उनके वार्ड में आने वाले समय में सेग्रीगेशन प्लांट लगाया जाएगा, जिससे शहर भर की गंदगी को उसी स्थान में डंप किया जाएगा, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ और समस्या हो सकती है, तो वही कई गंभीर बीमारियां भी फैल सकती है, जिसको लेकर अब वार्ड वासियों ने नगर निगम और जिला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में घुसपैठियों पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, बोले- ये लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश

वार्ड वासियों का कहना है कि इसके पहले भी चार बार ज्ञापन देकर सूचना दी गई थी, उसके बाद भी जिला प्रशासन सेग्रीगेशन प्लांट पोटियाकला में लगाना चाहता हैं, जिसका हम सभी विरोध करते हैं, तो वही पोटियाकला के वार्ड वासियों ने यह भी कहा कि यदि यह सेग्रीगेशन प्लांट अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित नहीं किया गया तो आने वाले समय में वार्ड वासी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे और नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे.

Exit mobile version