Vistaar NEWS

Dhamtari में रेलवे पुलिस का एक्शन, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, लोगों को पहले दिया गया था नोटिस

CG News

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

अभिषेक मिश्रा (धमतरी)

Dhamtari: धमतरी में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है. वहीं रेलवे ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. इसके लिए कई सालों से काबिज 287 लोगो के अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है. वहीं इसके लिए पहले से नोटिस जारी किया गया था.

रेलवे पुलिस ने की बुलडोजर की कार्यवाही

धमतरी में आज रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन लिया. जहां 18 जगहों पर ये कार्यावही की गई. इस अतिक्रम में सालों से काबिज 287 लोगो के अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है. जिन पर बुलडोजर चलना है. वहीं पहले दिन 18 निर्माणों की शुरुआती तोड़ फोड़ के बाद लोगो ने रेलवे से 2 दिनों की और मोहलत मांगी. जिसे रेलवे ने मान लिया. अब दो दिनों के बाद रेलवे का बुलडोज़र फिर चलेगा.

ये भी पढ़ें- CG News: अब IG नहीं DG स्तर के अधिकारी होंगे EOW-ACB के प्रमुख, अधिसूचना जारी

साढ़े 5 सौ करोड़ की लागत से बनेगा नया स्टेशन

बता दें कि धमतरी में साढ़े 5 सौ करोड़ की लागत से नए स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. बड़ी रेल लाइन बिछाई जा रही है. गोदाम और स्टोर का निर्माण किया जा रहा है. धमतरी में रेलवे की जमीन पर सैकड़ो परिवार दशकों से काबिज थे. बहुत से निर्माण पहले तोड़े जा चुके है. कुछ निर्माणों का विवाद अदालतों में भी चल रहा है. आपको बता दे कि ये प्रोजेक्ट 2018 में स्वीकृत हुआ था. निर्माण 2022 में पूरा होना था. लेकिन कोविड और कई कारणों के चलते प्रोजेक्ट पिछड़ गया. अब इसे 2026 तक किसी भी हालत में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यही वजह है कि रेलवे ने काम मे तेजी दिखाई है, दूसरी तरफ लोगो ने बताया कि वो यहाँ सालों से रह रहे है लेकिन अब नया आशियाना ढूंढना पड़ेगा.

Exit mobile version