Vistaar NEWS

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, सिंगापुर मैग्जीन में हुआ जिक्र

Chhattisgarh news

Ahetulla Laudankia सांप

Chhattisgarh News: बस्तर के बैलाडीला की पहाड़ियों में सिर्फ लौह अयस्क ही नहीं मिलते बल्कि यहां के जंगलों में ऐसे-ऐसे जीव जंतु और औषधि मिलती है जिसे जान कर आप हैरान रह जाएंगे. बैलाडीला क्षेत्र अपनी ना सिर्फ पर्यटन के दृष्टिकोण से समृद्ध है बल्कि यहां पाए जाने वाले जीव जंतुओं के विषय में भी अभी बहुत कुछ खोजा जाना बाकी है. जब लोगों को लगने लगता है कि अब बस यह अंत है तभी बैलाडीला का माइक्रो एनवायरनमेंट चौंका देता है.

सिंगापुर मैग्जीन में बस्तर में मिली सांप की छपी खबर

दरअसल बैलाडीला की पहाड़ियों में वर्ष 2022 में जहां माउस डियर की दिखने की घटना सामने आई थी, वहीं हाल ही में प्राणी संरक्षण कल्याण समिति के सदस्यों ने सांप की एक नई प्रजाति खोज निकाली है. खास बात यह है कि इस सांप को बस्तर ही नहीं समूचे छत्तीसगढ़ में भी पहली बार देखा गया है. Ahetulla Laudankia नामक यह सांप केवल भारत में ही पाया जाता है. यह सांप असम, ओडिशा और पश्चिमी भारत में भी दिख जाते हैं. छत्तीसगढ़ में इसे पहली बार ही देखा गया है.

यह भी पढ़ें: MP News: जीतू पटवारी का सीएम मोहन यादव के नाम पत्र, बोले-100 दिनों में अपराध को कंट्रोल करे सरकार

बस्तर का सांप अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचा

बता दें कि यह सांप हल्के विषैले होते हैं और इनका मुख्य आहार पेड़ों पर रहने वाले छोटे जीव और पक्षी होते हैं. इस सांप को बैलाडीला के बचेली परियोजना के 10, 11 छनन संयंत्र के पास प्राणी संरक्षण कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा देखा और रेस्क्यू किया गया है. इसके बाद मध्यप्रदेश के जीव विज्ञानी विवेक शर्मा की सहायता से इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया गया जिससे बस्तर के बैलाडीला के पर्यावरण और जैव विविधता की विशेषता को फिर एक बार प्रकाश में लाने का काम किया गया है.

Exit mobile version