Mahakumbh 2025: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एकदिवसीय दौरे पर कल छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. दुर्ग जिले के नगपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. जहां वह राम के ननिहाल से प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) के लिए भेजे जा रहे सब्जियों से भरे 2 ट्रक को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ को कई बड़ी सौगात भी देने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.कार्यक्रम को लेकर मिनट 2 मिनट शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद वे नगपुरा के लिए 11.30 बजे रवाना होंगे. जहां पर वे मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद दोपहर को प्रधानमंत्री आवासीय योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने इस दौरे के दौरान कुम्हारी के मिनी स्टेडियम में दोपहर 3.10 से 4.15 बजे तक किसान मेला कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस तरह वे कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. केंद्रीय पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ को लाखों की संख्या में नवीन PM आवास की सौगात देंगे. नगपुरा में होने वाले कार्यक्रम में घोषणा करेंगे.
ये भी पढ़ें- GST पर TS सिंहदेव ने उठाए सवाल, बोले- ये अमीरों के लिए बनाया, लोगों पर पड़ रही मार
करोड़ों की देंगे सौगात
वहीं उनके दौरे को लेकर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्ग के नागपुरा गांव में आने वाले हैं कल छत्तीसगढ़ को पुनः लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा करेंगे.उनसे हम लोगों ने आग्रह किया था हमारे मुख्यमंत्री ने आग्रह किया था.इससे पहले भी 8 लाख 46 हजार से ज्यादा आवास छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिला है.छत्तीसगढ़ में वर्तमान में जो आवास हो पुराने बचे हुए आवास हो या फिर आवास प्लस के आवास हो उस पर काम चल रहा है.
कर सकते है बड़ी घोषणा
धान का कटोरा कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा होने जा रहा है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय कृषि मंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा किसानों को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं. अब दिखने वाली बात होगी कल जब शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ आएंगे तो छत्तीसगढ़ वालों के लिए क्या कुछ घोषणा करते हैं.
महाकुंभ में भेजी जाएंगी 2 ट्रक सब्जियां
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संघ द्वारा विश्व के सबसे बड़े मेले कुंभ मेले में राम के ननिहाल से 2 ट्रक सब्ज़ी प्रदेश के किसानों द्वारा भेजी जा रही है. किसान मेले में केंद्रीय कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा हरी जंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.