Vistaar NEWS

Surguja: शादी-पार्टी में मेहमान बनकर ऐसे हाथ साफ कर रहा था गिरोह, CG पुलिस ने MP से दबोचा

Surguja

पुलिस ने गिरोह को पकड़ा

Surguja: सरगुजा जिला पुलिस ने एक ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के सदस्य शादी समारोह में मेहमान बनकर पहुंचते थे. इसके बाद लिफाफे और कैशपर हाथ साफ करते थे. पुलिस ने जब इस गिरोह की जानकारी मिलने के बाद CCTV खंगाले तो गिरोह का मध्य प्रदेश कनेक्शन सामने आया. इसके बाद इंदौर से सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

3 दिसंबर की शादी में लाखों पर हाथ साफ

अंबिकापुर ASP अमोलक सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को अंबिकापुर दर्रीपारा निवासी पवन चौधरी की बहन का विवाह समारोह होटल आदित्य ज्योति में था. पवन ने शादी में मिले लिफाफे सहित नकद एक लाख से अधिक रुपए एक बैग में कमरे में रखा था. इस बीच शादी समारोह में लोगों के बीच से किसी अज्ञात महिला ने नकद और लिफाफे से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया.

CCTV में घटना रिकॉर्ड

इस दौरान चोरी की घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए CCTV फुटेज की जांच और लोगों से बारीकी पूछताछ की गई. CCTV फुटेज देखने पर पता चला कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार से आकर दो महिला शादी समारोह में घुसकर बैग ले जा रहीं हैं.

MP से गिरफ्तार

आरोपियों की पताशाजी और गिरफ्तारी के लिए पुलिस थाना मणिपुर और साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम बनाई गई. पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला की पहचान की गई, जो कड़िया सांसी गिरोह के सदस्य हैं. मध्य प्रदेश के राजगढ़ के कड़िया गांव का सांसी अंतरराज्यीय गिरोह पूरे भारत में अलग-अलग शहरों में जाकर शादी समारोह के दौरान होटल, लॉज एवं शादी घरों से कीमती जेवरात एवं नगदी की चोरी कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Raipur: जेपी नड्डा की सभा में खाली थी कुर्सियां? BJP-कांग्रेस के बीच शुरू हुई जुबानी जंग

प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम इंदौर पहुंची. यहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से विधिवत घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया. आरोपियों से पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया. वहीं यह भी पता चला कि 9 फरवरी 2024 को अंबिकापुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एक ग्राहक के जेब से रुपए निकाल कर फरार हो गए थे.

Exit mobile version