Bilaspur: छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में महापौर चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों की तैयारी तेज हो गई है. बिलासपुर में आरक्षण के मद्देनजर ओबीसी सीट होने के चलते महापौर प्रत्याशी के लिए एक ओर जहां सामान्य वर्ग के लोगों की दावेदारी बिल्कुल खत्म हो गई है.
महापौर के लिए BJP से ये नाम या रहे सामने
वहीं भारतीय जनता पार्टी चेहरों पर चुनाव करने की तैयारी के लिए आगे बढ़ते दिख रही है, क्योंकि जिला अध्यक्षों में बिलासपुर के भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेता अमर अग्रवाल की चली है इस लिहाज से यह चर्चा आम हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी भी उनके ही निर्देश पर तय होगा.
रामदेव कुमावत – पहला नाम रामदेव कुमावत का है जो बीजेपी के बिलासपुर में जिला अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे. इसके अलावा भी काफी समय से बीजेपी में सक्रिय है और अमर अग्रवाल के काफी करीबी भी है.
पूजा विधानी – इसी श्रेणी में दूसरा नाम पूजा विधानी का सामने आ रहा है. पूजा विधानी अशोक विधानी की पत्नी है. अशोक विधानी बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष है और बिलासपुर में पार्षद के तौर पर भी अपनी अच्छी भूमिकाओं के लिए पहचान बन चुके हैं इसलिए ही उनकी पत्नी का नाम सामने आ रहा है
किशोर राय – इसके अलावा पूर्व मेयर किशोर राय के नाम की चर्चा भी चल रही है क्योंकि उन्होंने किसी जमाने में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी को बिलासपुर से करारी शिकस्त दी थी यही वजह है कि फिलहाल बिलासपुर में महापौर प्रत्याशी के तौर पर बीजेपी से इन तीन नाम की चर्चा जारी है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: मुंगेली की लोहा फैक्ट्री में गिरी चिमनी, कई लोगों के दबने की आशंका
कांग्रेस में इनके नामों पर हो रही चर्चा
कांग्रेस जातिगत समीकरण से महापौर प्रत्याशी का चयन कर सकती है. इनमें कई नेताओं के नाम सामने या रहे है.
रामशरण यादव – इनमें सबसे पहला नाम रामशरण यादव का है, जो बिलासपुर के महापौर हैं.
प्रमोद नायक – दूसरा नाम प्रमोद नायक का सामने आ रहा है, जो भूपेश सरकार में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं. उनकी भाभी किरण मई फिलहाल महिला आयोग की अध्यक्ष हैं.
विनोद साहू – इसके अलावा तीसरा नाम विनोद साहू का है जो कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है और ब्लॉक अध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके हैं.