Van Mandir: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा(Dantewada) में वन विभाग ने एक अनोखा “वन मंदिर” बनाया गया है, जहां राशि के अनुसार पौधे, ग्रह नक्षत्र से जुड़े पौधे, बीमारियों के इलाज के लिए योग और औषधीय पौधे सहित कई तरह की जानकारियां पाई जा सकती है. वहीं इस वन मंदिर को देश का पहला वन मंदिर बताया जा रहा है.
वन मंदिर में राशि, ग्रह नक्षत्र के भी लगे पौधे
बस्तर के जंगल में औषधि युक्त पौधे प्रचूर मात्रा में हैं. दूसरे राज्यों और शहरों में अच्छी डिमांड भी होती है. दंतेवाड़ा पर्यटनीय और धार्मिक स्थल है, ऐसे में वन विभाग ने मिलकर यहां 18 एकड़ की जगह में वन मंदिर बनवाया है. इसके लिए साढ़े 4 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यहां राशि-ग्रह-नक्षत्र के पौधे, बीमारियों के इलाज के लिए योग और औषधि , इंट्रो देते हाथी-भालू, श्रीराम की झलक देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि वनमंत्री कल सोमवार दो दिसंबर को इसका उद्घाटन करेंगे.
वहीं बता दें कि पहला वन आरोग्य है. जिसमें स्वास्थ्य संबंधित कई जानकारियां हैं. यदि आप को पाचन में दिक्कत है,ब्लड प्रेशर की समस्या है या फिर अन्य कोई बीमारी है तो उसके लिए कौन सा योग किया जाए,कौन सी औषधि ली जाए इसका जिक्र है.
ये भी पढ़ें- Billaspur: मगरमच्छ और इंसान में गजब की दोस्ती, हर तरफ हो रही चर्चा
जानवरों की 3D पेंटिंग भी खींच रही ध्यान
इस जगह पर तितलियां, शेर, हाथी, भालू सहित विभिन्न जानवरों की 3D पेंटिंग और पोस्टर हैं, जो इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि जैसे वे खुद अपना परिचय दे रहे हों। बच्चों के शिक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां सरल और आसान शब्दों में स्लोगन भी लिखे गए हैं. अधिकारियों का दावा है कि यह देश का पहला वन मंदिर है, जहां शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.