EXCLUSIVE: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 300 करोड़ रुपए की जमीनों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. इस केस में आयकर विभाग की जांच के दौरान रायपुर के माइनिंग कारोबारी महेंद्र गोयनका के शामिल होने की बात भी सामने आई है. अब इस मामले में कारोबारी महेंद्र गोयनका ने विस्तार न्यूज के साथ एक्सक्लूजिव बातचीत की.
कारोबारी महेंद्र गोयनका का EXCLUSIVE इंटरव्यू
विस्तार न्यूज के साथ कारोबारी महेंद्र गोयनका ने एक्सक्लूजिव बातचीत के दौरान कई बाते खुलकर कहीं. उन्होंने कहा- ‘मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. मेरा कोई भी कारोबार अवैध नहीं है. न ही मेरे पास कोई शैल कंपनी है. मैं 20 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में मौजूद हूं. मैं फरार नहीं हुआ था, साउथ अफ्रीका जाता रहता हूं.’
इंटरव्यू के दौरान कारोबारी महेंद्र गोयनका ने आगे कहा-‘राजेश शर्मा मेरे अभिन्न मित्र हैं और हमेशा रहेंगे. हालांकि, राजेश शर्मा से मेरा कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है. न ही मेरा सहारा की जमीन से कोई लेना-देना है. मेरा किसी IAS अफसर से भी कोई संबंध नहीं है.’
बातचीत के दौरान महेंद्र गोयनका ने आगे कहा-‘ मैं किसी सौरभ शर्मा को नहीं जानता. मेरा किसी से कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. मेरा रियल स्टेट और माइनिंग का कारोबार है. राजेश शर्मा ने एक रुपए का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है. राजेश शर्मा अपने घर पर भोपाल में मौजूद है. कोई नोटिस आएगा तो हम जवाब देंगे.’
महेंद्र गोयनका का काला कारोबार
रायपुर के माइनिंग कारोबारी महेंद्र गोयनका का नाम भोपाल के सहारा एस्टेट में जमीन खरीदी मामले में सामने आया है. गोयनका के खिलाफ आरोप है कि भोपाल में 300 करोड़ रुपए की 110 एकड़ जमीन और बेनामी संपत्ति खरीदी है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि गोयनका ने बिल्डर राजेश शर्मा के जरिए भोपाल में इतना बड़ा निवेश किया है. इसके अलावा IT को शैल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी के भी संकेत मिले हैं. गोयनका ने रायपुर, कटनी और जबलपुर में ये शेल कंपनियां बनाई हैं. इन फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए का रोटेशन किया गया.
महेंद्र गोयनका की 5 शैल कंपनी
1- तिरुपति जेम्स प्राइवेट लिमिटेड
2- जेडपी ओर्स प्राइवेट लिमिटेड
3- रेनेसां माइनिंग एंड मिनरल प्राइवेट लिमिटेड
4- निसर्ग इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
5- निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड
इससे पहले 18 कंपनियों से जुड़ा था