Narayanpur: बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले से 2 दिसंबर को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई थी. यहां एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आदिवासी छात्र टॉयलेट में रहकर पढ़ने को मजबूर हैं. हालात इतने खराब की हाने वाली जगह पर प्राचार्य ने CCTV कैमरे तक लगवा दिए. Vistaar News ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद खबर का बड़ा असर हुआ है. कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक राम कीर्तन मरकाम को निलंबित कर दिया है.
Seedhe Mudde Ki Baat | कलेक्टर साहब नहीं सुन रहे थे… मुख्यमंत्री ने निलंबित कर दिया…#Narayanpur #EklavyaAdarshSchool #Chhattisgarh #CGNews #SeedheMuddeKiBaat #VistaarNews @vishnudsai @ChhattisgarhCMO @gyanendrat1 pic.twitter.com/cdXxyWnBb2
— Vistaar News (@VistaarNews) December 3, 2024
जानें पूरा मामला
नारायणपुर के ओरछा छोटेडोंगर स्थित आवासीय विद्यालय की बदहाल तस्वीर सामने आई. हॉस्टल में कमरों की कमी की वजह से बच्चे टॉयलेट में रहने को मजबूर हैं. बच्चों ने टॉयलेट सीट पर कपड़ा ढक दिया और उसे रूम की तरह सेटल कर अपना ठिकाना बना लिया. टॉयलेट रूम में ही बच्चों ने टेबल और बेड लगा लिया.
विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर
नारायणपुर में बाथरूम में छात्रों की क्लास मामले में कार्रवाई… एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक राम कीर्तन मरकाम निलंबित…@ChhattisgarhCMO @KedarKashyapBJP pic.twitter.com/DEnO4sX8bh
— mrigendra pandey (मृगेंद्र पांडेय) (@mrigendrabhai) December 3, 2024
कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन
इस मामले को प्रमुखता से दिखाने के बाद जिला कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है. कलेक्टर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक राम कीर्तन मरकाम को निलंबित कर दिया है.
क्या बोले CM साय
इस मामले में जब विस्तार न्यूज की टीम ने CM विष्णु देव साय से सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया- ‘सब ठीक होगा, सब अच्छा होगा.’
बच्चों के लिए हॉस्टल में कमरा नहीं
एकलव्य छोटेडोंगर आवासीय विद्यालय की इस बदहाली की शिकायत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की थी.