Vistaar NEWS

Instagram रील पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी, 5 लोगों ने चाकू से किया हमला, हालत गंभीर

CG News

घायल युवक

अभिनव अवस्थी (धमतरी)

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जहां इंस्टाग्राम के रील ‘aise’ कमेंट करने पर एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया है. जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Instagram रील पर कमेंट करने पर युवक पर हमला

धमतरी के आमदी नगर पंचायत के भाटापारा वार्ड क्रमांक 2 में बीते रविवार रात सागर कुमार साहू पर गांव के ही पांच युवकों ने महज इसलिए चाकू से हमला कर घायल कर दिया, क्योंकि युवक सागर कुमार ने इंस्टाग्राम के एक रील पर ‘aise’ लिखकर कमेंट किया था.

ये भी पढ़ें- CG News: OBC आरक्षण पर सियासत जारी, एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, CM साय बोले- इनके पास कोई मुद्दा नहीं

चाकू के हमले से घायल हुआ युवक

जानकारी के अनुसार चाकू मारने वाले चार पांच युवकों में से एक की बहन ने इंस्टाग्राम में रील वीडियो अपलोड किया था, जिसमें सागर कुमार ने ‘aise’ लिखकर कमेंट किया. जिसके बाद युवकों ने रात्रि 10 बजे सागर को फोन कर बुलाया और ताबड़तोड़ हमला करता गया. छाती व गर्दन पर घातक वार कर युवक को गंभीर कर दिया. इसके बाद युवक को इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल लाया गया जहां स्थिति गंभीर होने के चलते शहर के एक निजी हॉस्पिटल में रेफ़र कर दिया गया. जहां घायल युवक का ICU में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version