MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का थांदला, जहां दोपहर करीब 12 बजे थे. तभी थांदला पुलिस को सूचना मिलती है कि एक युवक की लाश उसके ही घर में पड़ी है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जाती है. आसपास सन्नाटा था और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था क्योंकि एक रात पहले ही कैलाश माल नाम का ये युवक एक शादी में था. घर आकर सोया लेकिन फिर उठ ना सका. पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है.पूछताछ करती है लेकिन कुछ भी समझ नहीं आता. सवाल यही था कि आखिर अचानक युवक की मौत कैसे हो गई.
पोस्टमॉर्टम में पता चला मौत की वजह
युवक के चेहरे और गले पर कुछ निशान थे. जो मामले को संदिग्ध बना रहे थे और जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो खुलासा हुआ कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस आसपास बारीकी से जांच करती है. फोर्स एंट्री का कोई निशान नहीं मिलता है. ना ही लोगों ने किसी को घर के अंदर आते हुए और ना ही बाहर जाते हुए देखा. फिर सवाल था कि हत्या किसने की. घर के अंदर सिर्फ कैलाश और उसकी पत्नी ही मौजूद थी. दोनों एक साथ घर में सो रहे थे, तो क्या कैलाश की हत्या में उसकी ही पत्नी का हाथ था. पुलिस का शक कैलाश की पत्नी पर जाता है और जब परिजन बताते हैं कि कुछ वक्त पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस का शक और मजबूत हो जाता है.
रील बनाने से रोका तो कर दी हत्या
शक के आधार पर पुलिस कैलाश की पत्नी से पूछताछ करती है. पहले तो पत्नी गुमराह करती है, लेकिन फिर जो कहानी सामने आती है, वो पुलिस के होश उड़ा देती है. इसकी शुरुआत करीब एक साल पहले हुई थी. कैलाश की शादी होती है. कैलाश की जिंदगी खुशियों से भर चुकी थी, क्योंकि माता-पिता की मौत के बाद कैलाश अकेला था और पत्नी के आने के बाद घर में रौनक आ गई थी. कैलाश की पत्नी को रील्स बनाने का शौक था. कैलाश काम-धंधे में लगा रहता और उसकी पत्नी रील्स बनाने में, लेकिन फिर यही रील उनके बीच दीवार बनने लगी थी. कैलाश को धीरे-धीरे अपनी पत्नी का रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना नागवार गुजरने लगा. फिर भी पत्नी का शौक रुका नहीं.
27 जनवरी की शाम को भी कैलाश अपनी पत्नी के साथ एक शादी में गया था. कैलाश की पत्नी सज-धज कर शादी में पहुंची थी. शादी शबाब पर थी, लोग नाच रहे थे और फिर कैलाश की पत्नी भी डीजे पर डांस शुरु कर देती है. पत्नी डांस करते हुए अपनी रील बनाने में जुट जाती है क्योंकि उसे अब इंस्टाग्राम पर अपनी नाचते हुए रील्स पोस्ट करनी थी. लेकिन कैलाश ये देख-देखकर आग बबूला हो रहा था. वो अपनी पत्नी को डांस करने और रील्स बनाने से रोकता है. पत्नी मान जाती है और फिर दोनों घर आकर सो जाते हैं. कैलाश गहरी नींद में सो चुका था, लेकिन उसकी पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. उसे कैलाश का टोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी ही शादी की पगड़ी की रस्सी बनाई और उसी रस्सी से कैलाश का गला घोंट दिया और रस्सी को तबतक कस कर रखा जब तक की उसकी सांसे नहीं थम गईं.
यूट्यूब देखकर सीखा हत्या का तरीका
कहानी साफ हो चुकी थी लेकिन पुलिस हैरान थी कि आखिर उसके दिमाग में हत्या का ये तरीका कैसे आया और जो पता चला वो भी चौंकाने वाला था. शादी से लौटने के बाद कैलाश की पत्नी उसे मौत के घाट उतारने का ठान चुकी थी. लेकिन सवाल यही था कि आखिर मारा जाए तो कैसे और फिर उसने इसके लिए यू-ट्यूब का सहारा लिया. उसने यू-ट्यूब पर मर्डर करने का तरीका सीखा और ये भी जाना कि आखिर कितनी देर तक गला दबाने से मौत होती है.
पुलिस ने सतर्कता और मुश्तैदी से एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है. हत्यारी पत्नी को सलाखों के पीछे भेज दिया है. लेकिन इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया, क्योंकि आरोपी नाबालिग है. लेकिन रील्स के शौक ने उसे इस कदर हैवान बना दिया कि अपने ही हाथों से अपनी मांग का सिंदूर उजाड़ लिया, जो बताता हैं कि आज कर युवाओं के सिर पर सोशल मीडिया का भूत किस कदर सवार है और यही शौक उन्हें कभी-कभी जुर्म की अंधेरी दुनिया में भी धकेल देता है.
ये भी पढ़ें: MP News: महाकाल के दरबार में महंगाई का नहींं पड़ा असर, महंगा होने के बाद भी जनवरी में जमकर चढ़ा सोना-चांदी
