Vistaar NEWS

EC Notice To Atishi: ‘चुनाव आयोग BJP का सहायक संगठन’, आतिशी ने फिर से लगाए आरोप, बोलीं- खबर आने के आधे घंटे बाद मिला नोटिस

Atishi, EC Notice To Atishi

मंत्री आतिशी (फाइल फोटो)

EC Notice To Atishi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां एक ओर आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया जा रहा हैं, वहीं दूसरी ओर BJP कह रही हैं कि प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने खुलासा करते हुए BJP पर आरोप लगाया था. बता दें कि तीन दिन पहले आतिशी(Atishi Singh) ने BJP जॉइन करने का ऑफर मिलने का आरोप लगाया था.

सोमवार दोपहर 12 बजे तक देना होगा जवाब

BJP जॉइन ना करने पर धमकी मिलने के आरोपों पर BJP ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दिया. अब इस मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान ले लिया है और आतिशी को एक नोटिस जारी किया है. आदेश के मुताबिक अब उन्हें इस नोटिस का सोमवार दोपहर 12 बजे तक जवाब देना होगा. चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि नोटिस के प्रत्येक पैरा का लिखित में जवाब दिया जाए.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मंत्री आतिशी को मिला नोटिस, BJP ज्वाइन ना करने पर जेल भेजने की धमकी मिलने का किया था दावा

चुनाव आयोग BJP का सहायक संगठन- आतिशी

अब इस पर एक बार फिर से आतिशी ने BJP पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘ 4 अप्रैल को BJP ने मेरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 5 अप्रैल को सुबह 11:15 बजे न्यूज चैनलों पर फ्लैश हुआ कि आतिशी को नोटिस भेजा गया है, लेकिन खबर आने के आधे घंटे बाद मुझे मेल में नोटिस मिला. इसका मतलब यह है कि BJP पहले चुनाव आयोग का नोटिस मीडिया में प्रसारित करती है और उसके बाद मुझे नोटिस मिलता है. मेरा सवाल है कि क्या चुनाव आयोग BJP का सहायक संगठन बन गया है.’

‘BJP में शामिल हो जाऊं और करियर बचा लूं’

दरअसल तीन दिन पहले 2 अप्रैल को आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा, ‘मेरे बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने के लिए अप्रोच किया. मुझे यह कहा गया कि या तो मैं BJP में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं. अगर BJP ज्वॉइन नहीं की तो आने वाले एक महीने में मुझे एक महीने में अरेस्ट कर लिया जाएगा.’

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मंच पर रोने लगे पप्पू यादव, कहा- ‘मेरी पार्टी खत्म की, कौन सी दुश्मनी थी, मैंने क्या किया, इतनी नफरत क्यों’

BJP ने भेजा आतिशी को भेजा था नोटिस

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के इस दावे पर BJP हमलावर हो गई हो गई. BJP ने भी आतिशी को नोटिस भेजा था और पूछा था कि किसकी तरफ से पार्टी में आने का ऑफर मिला है. इस बात का खुलासा किया जाना चाहिए. BJP ने कहा था कि यदि सच सामने नहीं लाया जाता है तो कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

Exit mobile version