Lok Sabha Election 2024: मंत्री आतिशी को मिला नोटिस, BJP ज्वाइन ना करने पर जेल भेजने की धमकी मिलने का किया था दावा

Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंत्री आतिशी को दिए गए नोटिस का जवाब उन्हें सोमवार की दोपहर 12 बजे तक देना होगा.
Atishi, EC Notice To Atishi

मंत्री आतिशी (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024: अब दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी के द्वारा किए गए दावे के कारण मुश्किलें बढ़ सकती है. उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी ज्वाइन नहीं करने पर धमकी मिलने का दावा किया था. इन्हीं आरोपों पर भारत निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने मंत्री आतिशी को एक नोटिस भेजा है. अब उन्हें आयोग के इस नोटिस का जवाब सोमवार दोपहर 12 बजे तक देना होगा.

बीते दिनों मंत्री आतिशी ने कहा था, ‘मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है, मुझसे यह कहा गया कि या तो भाजपा में शामिल हो जाऊं, अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं, अपना राजनीतिक भविष्य बढ़ा लूं और अगर भाजपा में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ED द्वारा मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.’

हालांकि आयोग से पहले बीजेपी ने भी आतिशी को इसी मुद्दे पर नोटिस भेजा था. उस नोटिस में बीजेपी ने पूछा था- किसकी पार्टी में आने का ऑफर मिली है, उसका उन्हें खुलासा करना चाहिए. अगर उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया को अपनाना होगा.

कानूनी कार्रवाई की जाएगी- वीरेंद्र सचदेवा

आतिशी द्वारा लगाए गए आरोपों पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था, ‘आतिशी के कल बयान पर हमने कहा था कि आप झूठ बोल रही हैं. आपके आरोप बेबुनियाद हैं. हमने कल शाम तक उन्हें माफी मांगने का समय दिया था, अब वह समय खत्म हो चुका है और उन्हें मानहानि का नोटिस दिया गया है. उन्हें इसका जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है अगर उनका जवाब नहीं आया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा, कहा- ‘पावर और पद के पीछे भाग रहे हैं नेता’

बता दें कि आतिशी ने अपने दावे में कहा था कि अगले दो महीने में AAP के चार नेताओं को गिरफ्तार किया जाने वाला है. उनका दावा था कि उन्हें और मंत्री सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें