Vistaar NEWS

दिल्ली में LG वीके सक्सेना का बड़ा एक्शन, महिला आयोग से 223 कर्मचारियों की छुट्टी, स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप

उपराज्यपाल वीके सक्सेना (फाइल फोटो)

Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया गया है. एलजी सक्सेना ने दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. बता दें कि  इन सभी कर्मचारियों की नियुक्ति दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने की थी.

जानकारी के मुताबिक, उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारी निकाल दिए गए हैं. आरोप है कि तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नियमों के विरुद्ध जाकर बिना अनुमति के इनकी नियुक्ति की थी.

ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव की बगावत के बाद कांग्रेस ने पार्टी का सदस्य मानने से किया इनकार, कहा- JAP का नहीं हुआ विलय

स्वाति मालीवाल ने कही ये बात

सांसद स्वाति मालीवाल ने उपराज्यपाल सक्सेना पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने X पर लिखा, “LG साहब ने दिल्ली महिला आयोग के सारे कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को हटाने का एक तुगलकी फरमान जारी किया है. आज महिला आयोग में कुल 90 स्टाफ है जिसमें सिर्फ 8 लोग सरकार द्वारा दिए गए हैं, बाकी सब 3-3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. अगर सब कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ हटा दिया जाएगा तो महिला आयोग पर ताला लग जाएगा. ऐसा क्यों कर रहे हैं ये लोग? खून पसीने से बनी है ये संस्था. उसको स्टाफ और सरंक्षण देने की जगह आप जड़ से खत्म कर रहे हो? मेरे जीते जी मैं महिला आयोग बंद नहीं होने दूंगी. मुझे जेल में डाल दो, महिलाओं पर मत जुल्म करो.”

Exit mobile version