Vistaar NEWS

AAP को तोड़ना चाहती है ED- कोर्टरूम में केजरीवाल का बड़ा आरोप, जांच एजेंसी ने कहा- हमारे पास 100 करोड़ की रिश्वत का सबूत

Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. यहां दोपहर के समय ईडी की टीम उनको लेकर कोर्ट में पहुंची. जहां ईडी की रिमांड बढ़ाने की मांग पर अदालत में सुनवाई हुई. जांच एजेंसी ने दलील दी कि वह गोवा के नेताओं से केजरीवाल का सामना कराना चाहते हैं. ईडी ने कहा कि केजरीवाल जानबूझकर विवरण और अपना आईटीआर साझा नहीं कर रहे हैं.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान ASG एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया है और वो सवालों के सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं. ईडी ने अरविंद की 7 दिनों की कस्टडी की मांग की. एएसजी ने कहा, ‘जो डिजिटल डेटा मिला है, उसको भी जांच किया जा रहा है. कुछ लोगों को गोवा से बुलाया गया है जिनसे आमने सामने बैठाकर बयान दर्ज करना हैं.’

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- ‘न्यायिक दखल की जरूरत नहीं’

“मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कोर्ट में कहा, ‘मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया जबकि किसी भी अदालत ने मुझे दोषी नहीं माना है. ईडी की मंशा मुझे गिरफ्तार करने की थी. मेरा नाम सिर्फ चार लोगों के बयान में आया. जिन लोगों ने मेरे पक्ष में बयान दिया था उनके बयान जबरन मेरे विरोध में दिलावाए गए हैं.’ इस पर जज ने कहा कि आप लिखित में बयान क्यों नहीं देते हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘ये मामला फिलहाल दो साल से चल रहा है. ईडी ने 25000 पन्नों की जांच की है. क्या एक बयान एक मौजूदा सीएम को गिरफ्तार करने के लिए काफी है?’

ये राजनीतिक षड़यंत्र हैं- अरविंद केजरीवाल

इससे पहले कोर्ट पहुंचने पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये राजनीतिक षड़यंत्र हैं और जनता इसका जवाब देगी. राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनीता केजरीवाल के अलावा दिल्ली के 4 कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी और राज कुमार आनंद भी मौजूद रहे.

कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला 

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल को कोर्ट ने सात दिन की कस्टडी में भेजा था. आज उनकी कस्टडी समाप्त होने जा रही थी. इस पर ईडी ने उन्हें दिल्ली की राउज एवेंन्यू स्थित विशेष अदालत में पेश किया. हालांकि कोर्ट ने इस मामले में अभी फैसला सुरक्षित रखा है.

Exit mobile version