Delhi Election VIP Seat Results: 5 जनवरी को दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ. जिसके बाद आज यानी 8 जनवरी को इसके नतीजे आ जाएंगे. इनमें वे सीटें भी हैं जहां से BJP, AAP और कांग्रेस के कद्दावर नेता मैदान में हैं. इनमें नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज, ओखला, करावल नगर, मुस्तफाबाद, बिजवासन, ग्रेटर कैलाश और शकूर बस्ती सीट है.
इन सीटों पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी, सौरभ भारद्वाज, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बीजेपी के कपिल मिश्रा, रमेश बिधूड़ी, कांग्रेस के संदीप दीक्षित, परवेश वर्मा की राजनीतिक किस्मत का फैसला हो गया है.
नई दिल्ली
इस सीट पर AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है. 14 राउंड की काउंटिंग के बाद चार हजार से अधिक वोटों से प्रवेश वर्मा चुनाव जीते हैं.
कालकाजी
कालकाजी विधानसभा सीट से आगे चल रहे बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को आखिरी राउंड की काउंटिंग में AAP की आतिशी ने हरा दिया है. आतिशी ने 12 राउंड की काउंटिंग के बाद रमेश बिधूड़ी को 3500 से अधिक वोटों से हरा दिया है.
जंगपुरा
जंगपुरा सीट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हार हो गई है. जंगपुरा से भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने जीत दर्ज की है. इन्होने 600 से अधिक वोटों से चुनाव जीता है.
पटपड़गंज
पटपड़गंज से अवध ओझा की हार हो गई है. उनको भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी ने चुनाव में मात दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक पटपड़गंज में 13 राउंड की काउंटिंग के बाद नेगी ने 28 हजार से अधिक वोटों से अवध ओझा को हराया है.
ग्रेटर कैलाश
ग्रेटर कैलाश से आप के सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा राय ने कड़ी टक्कर दी है. बीजेपी की शिखा राय ने 3100 से अधिक वोटों से चुनाव जीत चुकी हैं.
करावल नगर
करावल नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं. वह जीत की ओर बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने आप के मनोज त्यागी को 23 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
मुस्तफाबाद
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज कर ली है. 20 राउंड की काउंटिंग के बाद मोहन सिंह बिष्ट 17580 वोटों से जीते हैं. आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान और कांग्रेस के अली मेहदी हार चुके हैं.
ओखला
ओखला सीट से AAP के दो बार के विधायक रहे अमानतुल्लाह खान 28 हजार से अधिक वोटों से जीत चुके हैं. उन्होंने ओवैसी की पार्टी AIMIM के शिफा उर रहमान खान और बीजेपी नेता मनीष चौधरी को हराया है.
बिजवासन
आप का दामन छोड़ भाजपा में आए कैलाश गहलोत बिजवासन सीट जीत चुके हैं. कैलाश गहलोत के चुनाव लड़ने के कारण बिजवासन सीट दिल्ली की हॉट सीट बनी हुई थी. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार में लंबे समय तक परिवहन मंत्री रहे गहलोत ने आप के सुरेंद्र भरद्वाज को 10 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है.
शकूर बस्ती
दिल्ली के हॉट सीटों में से एक शकूर बस्ती सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन चुनाव हार चुके हैं. शकूर बस्ती सीट के सभी 11 राउंड की मतगणना हो चुकी है और नतीजों के अनुसार, भाजपा के करनैल सिंह 20,998 वोटों से जीत चुके हैं. सत्येंद्र जैन को 35871 वोट मिले हैं.
बाबरपुर
दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने जीत हासिल की है. गोपाल राय को चुनाव में 76192 वोट मिले हैं और उन्होंने भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोटों के अंतर से हराया है. वहीं, कांग्रेस के इशराक खान को महज 8797 वोट ही मिले हैं.
राजेंद्र नगर
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर BJP के उमंग बजाज ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं आप के मौजूदा विधायक दुर्गेश पाठक यहां से हार गए हैं. उमंग बजाज ने दुर्गेश पाठक को 1231 वोटों से हरा दिया है. 2020 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर राघव चड्डा ने जीत दर्ज की थी. 2022 में राघव चड्डा के राज्यसभा जाने के बाद यहां उपचुनाव कराने पड़ें. तब इस सीट पर आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results 2025: प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को दी मात, नई दिल्ली सीट पर भाजपा का कब्जा
मादीपुर
मादीपुर सीट से राखी बिड़ला भाजपा के कैलाश गंगवाल से हार चुकी हैं. कैलाश गंगवाल 10 हजार से अधिक वोटों से जीत चुके हैं. मादीपुर सीट से 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कैलाश गंगवाल 11010 वोट से जीत चुके हैं. उन्हें कुल 49,489 वोट मिले हैं, जबकि राखी बिड़ला को कुल 38479 वोट मिले हैं.
मालवीय नगर
मालवीय नगर सीट से सोमनाथ भारती हार गए हैं. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सतीश उपाध्याय ने बड़े अंतर से जीता है. यहां से उपाध्याय ने 3100 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
