Delhi Election Results 2025: प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को दी मात, नई दिल्ली सीट पर भाजपा का कब्जा
पूर्व CM अरविंद केजरीवाल और BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा
Delhi Election Results 2025: दिल्ली की हॉट विधानसभा सीट नई दिल्ली से AAP प्रत्याशी और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने उन्हें 4089 वोट से हरा दिया है.
नई दिल्ली सीट पर जीते BJP के प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है. BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को कुल 30088 वोट मिले, जबकि अरविंद केजरीवाल के खाते में 25999 वोट आए. BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने 4089 वोट से जीत हासिल की है.
कौन हैं प्रवेश वर्मा?
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा दिल्ली से सांसद रह चुके हैं. साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार उन्होंने पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया. वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. प्रवेश वर्मा ने वाणिज्य में बी कॉम औरअंतर्राष्ट्रीय व्यापार में MBA की डिग्री प्राप्त की है.
प्रवेश वर्मा ने मनाया जश्न
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बाद BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को कार्यकर्ताओं ने अपने कंधे पर उठा लिया. इसके बाद प्रवेश वर्मा ने BJP का तिरंगा लहराकर जश्न मनाया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी 2025 को वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 60.54% वोटिंग हुई. राजधानी में 94 लाख 51 हजार 997 लोगों ने वोट डाले. इनमें 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिलाएं, जबकि 403 थर्ड-जेंडर ने वोटर्स शामिल हैं.
27 साल बाद BJP की वापसी
दिल्ली में 70 साल बाद BJP की वापसी हो रही है. दोपहर 2 बजे तक BJP ने दिल्ली 8 सीटों पर जीत दर्ज कर ली और 40 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. यानी 48 सीटों पर जीत के साथ BJP की वापसी हो सकती है. दिल्ली में अब तक तीन पार्टियों – कांग्रेस, BJP और आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के हाथों में 19 साल, BJP के हाथों में 5 साल और AAP के हाथों में 10 साल दिल्ली की कमान रही. दिल्ली में BJP की सरकार 1993 से 1998 के बीच रही. ऐसे में अगर BJP ये चुनाव जीतती है तो 27 साल बाद दिल्ली में BJP की वापसी हो सकती है.