Vistaar NEWS

Delhi Election Results 2025: आतिशी ने कालकाजी सीट पर दर्ज की जीत, कांटे की टक्कर में BJP के रमेश बिधूड़ी को हराया

atishi_won

दिल्ली CM आतिशी ने दर्ज की जीत

Delhi Election Results 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर AAP प्रत्याशी आतिशी और BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बीच कांटे की टक्कर रही. आखिर में CM आतिशी ने 3521 वोट से जीत हासिल कर ली.

कालकाजी सीट से जीतीं CM आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हरा दिया है. आतिशी को कुल 52154 वोट मिले हैं, जबकि BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के खाते में 48633 वोट आए. आतिशी ने BJP प्रत्याशी रमेश को 3521 वोट से शिकस्त दी. इस सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा था, जिनको सिर्फ 4392 वोट मिले.

AAP ने लगाई हैट्रिक

कालकाजी विधानसभा सीट दिल्ली की चर्चित विधानसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर सबसे पहला चुनाव साल 1972 में हुआ था. BJP बीते 30 साल से इस सीट पर जीत की तलाश में थी. इस चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज कर AAP ने हैट्रिक लगा ली है. AAP ने यहां साल 2015 और 2020 में भी जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results 2025: प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को दी मात, नई दिल्ली सीट पर भाजपा का कब्जा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी 2025 को वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 60.54% वोटिंग हुई. राजधानी में 94 लाख 51 हजार 997 लोगों ने वोट डाले. इनमें 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिलाएं, जबकि 403 थर्ड-जेंडर ने वोटर्स शामिल हैं.

27 साल बाद BJP की वापसी

दिल्ली में 70 साल बाद BJP की वापसी हो रही है.राजधानी की 70 सीटों में से BJP ने 48 सीट पर जीत दर्ज की है. दिल्ली में अब तक तीन पार्टियों – कांग्रेस, BJP और आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के हाथों में 19 साल, BJP के हाथों में 5 साल और AAP के हाथों में 10 साल दिल्ली की कमान रही. दिल्ली में BJP की सरकार 1993 से 1998 के बीच रही.

Exit mobile version