Atishi Viral Video: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज किया है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. AAP की हार के बीच सीएम आतिशी ने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3,500 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर कालकाजी सीट से जीत हासिल की है.
आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की हार के बीच आतिशी ने अपनी जीत के बाद शनिवार शाम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में भव्य रोड शो निकाला जिसमें अपने समर्थकों का अभिवादन किया. इस दौरान आतिशी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणवी सॉन्ग ‘बाप तो बाप रहेगा’ पर जमकर डांस भी किया. आतिशी के डांस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अब सोशल मीडिया पर आतिशी के डांस वीडियो का जम कर फजीयत किया जा रहा है. हरियाणवी सॉन्ग ‘बाप तो बाप रहेगा’ पर जमकर डांस करती आतिशी के वीडियो को शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने बेशर्मी बताया है. आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं ??”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज की है. इस जीत से पार्टी को बीजेपी बहुमत वाली विधानसभा में अपनी आवाज को प्रभावी ढंग से उठाने का मौका मिलेगा. आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों से हराया है. जीत के बाद आतिशी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणवी सॉन्ग ‘बाप तो बाप रहेगा’ पर जमकर डांस भी किया.
अपने जीत पर क्या बोली आतिशी?
सोशल मीडिया एक्स पर आतिशी के डांस का वीडियो को काफी लोग शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो से पहले मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने अपनी जीत पर कहा- “मैं कालकाजी की जनता को बधाई देना चाहती हूं जिन्होंने बाहुबल, धनबल और गुंडागर्दी के खिलाफ सच्चाई को वोट दिया. काम को और ईमानदारी को वोट दिया. मैं आप के एक-एक कार्यकर्ता का आभार जताना चाहती हूं, जिन्हें धमकियां मिली और डराया गया. फिर भी आम परिवार की महिलाएं सच्चाई के लिए लड़ती रहीं. यही खुशी आज यहां की सड़कों पर देख रहे हैं क्योंकि गुंडागर्दी हार गई.”
