Vistaar NEWS

दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज-2 लिवर कैंसर, एक्ट्रेस ने फैंस से की प्रार्थना करने की अपील

deepika_kakkar

दीपिका कक्कड़

Dipika Kakkar: TV एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने फैंस के साथ एक दुखद खबर शेयर की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके लिवर में जो ट्यूमर था, वह असल में कैंसर है. उनका लिवर कैंसर दूसरी स्टेज में पहुंच गया है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से प्रार्थना करने की भी अपील की है.

स्टेज-2 लिवर कैंसर की दी जानकारी

दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. मुझे कई दिनों से पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा था. जब हम अस्पताल गए, तब वहां हमें पता चला कि मेरे लिवर में एक टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है. अब जांच के बाद यह साफ हो गया कि ये ट्यूमर सेकेंड स्टेज मैलिग्नेंट यानी कैंसर है.’

‘इसका सामना करने के लिए तैयार हूं…’

TV एक्ट्रेस ने आगे अपने पोस्ट में लिखा- ‘हमने बहुत ही ज्यादा मुश्किल वक्त देखा है ये. लेकिन फिर भी मैं पॉजिटिव हूं और पूरी हिम्मत के साथ मैं इसका सामना करने के लिए तैयार हूं. इंशाअल्लाह मैं जल्द ठीक होकर इससे निकलूंगी. मेरा पूरा परिवार इस समय मेरे साथ खड़ा है और आप सभी का प्यार और ढेर सारी दुआएं भी हमारे साथ हैं. आप प्लीज मेरे लिए दुआ करना.’

सेलेब्स ने दिया रिएक्शन

दीपिका कक्कड़ की इस पोस्ट के जरिए उनकी गंभीर बीमारी के बारे में जानने के बाद कई सेलेब्स ने उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना की है. दीपिका की पोस्ट पर एक्ट्रेस अविका गोर ने लिखा, ‘आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं दीदी’.

ये भी पढ़ें- Housefull 5 का ट्रेलर हुआ रिलीज, हंसी के साथ मिलेगा सस्पेंस का तड़का

वहीं, आरती सिंह ने लिखा, ‘आप ठीक हो जाएंगी, प्रार्थनाएं आपके साथ हैं’, एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, ‘मेरी सारी दुआएं दीपिका अल्लाह अच्छा हो, हाफिजॉ. अल्लाह आपको स्वस्थ रखे और आपको लम्बी उम्र प्रदान करे, आमीन.’, बिग बॉस 12 में दीपिका के साथ रहीं मेघा धाडे ने भी दिल से कहा- ‘दीपी कुछ नहीं होगा तुम्हें… मैं बस इतना जानती हूं कि तुम बहुत अच्छी इंसान हो और अच्छे लोगों की भगवान परीक्षा लेते हैं पर उनका कुछ बुरा नहीं हो सकता. हम सब तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहे हैं..!!! बाप्पा तुम्हें आशीर्वाद दें. जल्दी से ठीक हो जाओगी तुम, घबराना नहीं बिल्कुल.. हम तुमसे प्यार करते हैं.’

ये भी पढ़ें- Big Boss 19: यूट्यूबर्स और इंफ्लूएंसर्स हुए OUT, अब केवल टीवी और फिल्मी सितारों की होगी बिग बॉस में एंट्री

Exit mobile version