Vistaar NEWS

एजाज खान का ‘हाउस अरेस्ट’ शो बना मुसीबत का सबब, सेक्स पोजीशन और ब्रा उतारने वाले टास्क पर भड़के लोग! निशिकांत दुबे ने कही ये बात

House Arrest Reality Show

एजाज खान का 'हाउस अरेस्ट' शो

House Arrest Reality Show: एजाज खान का नया रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ इन दिनों सोशल मीडिया पर तूफान मचाए हुए है, लेकिन वजह है इसका ‘मसालेदार’ और विवादित कंटेंट! उल्लू ऐप और यूट्यूब पर चल रहा ये शो अपने अजीबो-गरीब टास्क की वजह से लोगों के निशाने पर आ गया है. एक वायरल वीडियो में एजाज खान कंटेस्टेंट्स से ‘सेक्स पोजीशन’ पर खुलकर बात करने और यहां तक कि अंडरगारमेंट्स उतारने जैसे टास्क करवाते दिख रहे हैं. बस फिर क्या, सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है.

लोग इसे ‘अश्लीलता की हद’ और ‘संस्कृति पर हमला’ बता रहे हैं. एक्स पर यूजर्स ने जमकर भड़ास निकाली और सूचना-प्रसारण मंत्रालय से लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव तक को टैग कर शो पर बैन की मांग की. कोई इसे ‘बेशर्मी का तमाशा’ बता रहा है, तो कोई बच्चों पर बुरा असर पड़ने की चिंता जता रहा है.

निशिकांत दुबे ने भी बोला हमला

मामला तब और गरमाया, जब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शो के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने इसे समाज के लिए नुकसानदेह बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं, शिव सेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मुद्दे को संसदीय समिति के सामने उठाया. उनका कहना है कि उल्लू और ऑल्ट बालाजी जैसे प्लेटफॉर्म लंबे समय से अश्लील कंटेंट परोस रहे हैं, लेकिन इन पर कोई लगाम नहीं है.

यह भी पढ़ें: Caste Census पर खुलकर बैटिंग कर रही कांग्रेस, क्या है जाति जनगणना पर राहुल का ‘नेक्स्ट स्टेप’?

एजाज खान की चुप्पी

विवाद बढ़ने के बावजूद एजाज खान की ओर से कोई सफाई नहीं आई है. शो के प्रोमो और क्लिप्स को देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर इतना बोल्ड कंटेंट बिना किसी रोक-टोक के कैसे रिलीज हो गया. अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या सरकार इस ‘हाउस अरेस्ट’ को सचमुच ‘अरेस्ट’ करेगी या ये विवाद यूं ही ठंडा पड़ जाएगा.

Exit mobile version