Housefull 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन करोड़ रुपये की कमाई कर इस साल की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह मल्टीस्टारर फिल्म (Multi Starrer Film) अपनी स्टार कास्ट, कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री के अनोखे मिश्रण के कारण चर्चा में है.
दमदार एडवांस बुकिंग ने बनाया रिकॉर्ड
‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन किया. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 2.52 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री के साथ 8.02 करोड़ रुपये की कमाई की. यह 2025 की तीसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बन गई, जिसने अजय देवगन की ‘रेड 2’ (6.52 करोड़) को पीछे छोड़ दिया, लेकिन ‘छावा’ (13.79 करोड़) और ‘सिकंदर’ (10.09 करोड़) से पीछे रही.
19 सितारों की चमक, क्लाइमेक्स का ट्विस्ट
फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी समेत 19 दिग्गज सितारे शामिल हैं. कहानी एक क्रूज शिप पर आधारित है, जहां एक अरबपति की रहस्यमयी मौत की जांच होती है. खास बात यह है कि फिल्म में दो अलग-अलग क्लाइमेक्स हैं, जो दर्शकों को अलग-अलग थिएटर्स में अलग-अलग हत्यारे दिखाएंगे. यह अनोखा प्रयोग भारतीय सिनेमा में पहली बार किया गया है.
अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग!
‘हाउसफुल 5’ अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. हाउसफुल 5 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. ओवरसीज मार्केट में हाउसफुल 5 ने 5.15 करोड़ रुपये की कमाई है, जबकि इंडियन ग्रॉस कलेक्शन (एंटरटेनमेंट टैक्स को मिलाते हुए) 28.99 करोड़ रुपये है.
AKSHAY KUMAR VS AKSHAY KUMAR – 2025 RELEASES: 'HOUSEFULL 5' TOPS… Note: Opening Day numbers.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2025
⭐️ #Housefull5: ₹ 24.35 cr
⭐️ #SkyForce: ₹ 15.30 cr
⭐️ #KesariChapter2: ₹ 7.84 cr [limited release]
Incidentally, #Housefull5 is the second-biggest opener for #AkshayKumar in the… pic.twitter.com/UTxtdfwvpn
इस हिसाब से हाउसफुल 5 का पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 34.14 करोड़ रुपये है. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक आंकड़े शेयर नहीं किए हैं।ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने कहा- ‘यह फिल्म इंडस्ट्री की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और धमाकेदार ओपनिंग करेगी.’ हालांकि, 375 करोड़ के भारी-भरकम बजट के कारण फिल्म को हिट होने के लिए 500-600 करोड़ की कमाई करनी होगी.
अभिषेक बच्चन के लिए कमबैक का मौका
‘हाउसफुल 5’ अभिषेक बच्चन के लिए भी खास है, जो 9 साल बाद इस फ्रेंचाइजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट देने आए हैं. उनकी आखिरी हिट ‘हाउसफुल 3’ थी. ‘हाउसफुल 5’ केवल कॉमेडी तक सीमित नहीं है. इसमें मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस का तड़का भी है. फिल्म के गाने जैसे ‘लाल परी’ और ‘कयामत’ पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं. इसके डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं.
