Peter Haag Celina Jaitly Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली एक बार फिर सुर्खियों पर हैं लेकिन इस बार वह अपने काम को लेकर नहीं बल्कि पति से 50 करोड़ रुपए मुआवजा और 10 लाख रुपए महीने की मांग के लिए. जेटली ने मुंबई कोर्ट में अपने पति,ऑस्ट्रियन एंटरप्रेन्योर और होटल मालिक पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस फाइल किया है. कोर्ट ने शिकायत के आधार पर पति हाग को नोटिस जारी करते हुए 12 दिसंबर सुनवाई की डेट तय की है.
एक्ट्रेस सेलिना जेटली (47) ने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और हेरफेर का आरोप लगाया है. आरोप की शिकायत को वेरिफिकेशन के लिए अंधेरी में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMFC) एससी ताड्ये की कोर्ट में पेश किया गया है. सेलिना ने दावा किया पति ने ऑस्ट्रिया में अपना घर छोड़कर भारत लौटने के लिए मजबूर किया.
पति पर लगाए गंभीर आरोप
एक्ट्रेस ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा किया कि उन्होंने इमोशनल, फिजिकल, सेक्शुअल और वर्बल अब्यूज सहा है. कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि रेस्पोंडेंट (हाग) एक नार्सिसिस्टिक, सेल्फ-एब्जॉर्ब्ड इंसान है, जो हमेशा शराब पीता है और काफी गुस्सैल स्वभाव का आदमी है. जिसकी वजह से हमेशा स्ट्रेस बना रहता है.
14 साल पहले हुई थी शादी
बता दें, एक्ट्रेस सेलिना और पीटर हाग की शादी 14 साल पहले ऑस्ट्रिया में हुई थी. दोनों के 2012 और 2017 में जुड़वा बच्चे हुए, जिसमें से एक बच्चे की हाइपोप्लास्टिक हार्ट कंडीशन के कारण मौत हो गई थी. सेलिना के पति हाग ने भी ऑस्ट्रिया की एक कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी, जिसमें अभी सुनवाई होना बाकी है.
ये भी पढ़ेंः ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ ने दिया बच्ची को जन्म, सौरभ या साहिल पिता कौन? DNA टेस्ट के बाद होगा खुलासा
50 करोड़ मुआवजा और 10 लाख महीना
एक्ट्रेस जेटली ने जो अर्जी लगाई है उसमें मांग की है कि पति हाग को 50 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर और 10 लाख रुपये हर महीने मेंटेनेंस के तौर पर देने का निर्देश दिया जाए. हालांकि अभी सिर्फ याचिका दायर की गई है. मामले में सुनवाई होना बाकी है. जेटली नो एंट्री, अपना सपना मनी मनी, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स और थैंक यू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
