Vistaar NEWS

Diljit Dosanjh की ‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले आई विवादों में, पाकिस्तानी कलाकारों की कास्टिंग पर मचा बवाल, बैन की मांग

Sardar Ji 3

'सरदार जी 3' विवादों में घिरी

Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardar Ji 3) विवादों में घिर गई है. यह फिल्म इसी महीने 27 जून को रिलीज होने वाली है. मगर फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है. विवाद का मुख्य कारण फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों की कथित मौजूदगी है.

पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी पर विवाद

दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार जी 3’ में फिल्म अभिनेत्री हानिया आमिर, नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे नाम शामिल हैं. इस कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हंगामा मचा हुआ है. कुछ संगठनों, खासकर भाजपा चित्रपट कामगार संघ, ने फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों के शामिल होने का कड़ा विरोध जताया है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट न देने की मांग की है.

विरोध की वजह भारत-पाकिस्तान के बीच अप्रैल से शुरू हुए तनावपूर्ण संबंधों को बताया जा रहा है. पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे संदर्भों के बाद से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है. संगठनों का कहना है कि भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों को मौका देना स्वीकार्य नहीं है. दूसरी ओर, दिलजीत ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उनके द्वारा शेयर की गई फिल्म के सेट की BTS तस्वीरों में हानिया आमिर की मौजूदगी ने फैंस और आलोचकों के बीच चर्चा को और हवा दी है.

सुरक्षा बलों के सम्मान के खिलाफ

महाराष्ट्र बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ नफरत फैलाता है और हमारे जवान सीमा पर शहीद होते हैं, तब पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम देना देश का अपमान है. ये फिल्म देश की भावनाओं और सुरक्षा बलों के सम्मान के खिलाफ है. उन्होंने सेंसर बोर्ड (CBFC) से भी मांग की है कि इस फिल्म को रिलीज की मंजूरी न दी जाए. जब देश और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं हैं, तो किसी भी तरह का आदान-प्रदान नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रोहित सुचांती और शगुन शर्मा लीड रोल में, ‘Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ के नए चेहरे आए सामने

सोशल मीडिया पर बैन की मांग

‘सरदार जी’ फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में (2015 और 2016 में रिलीज) दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही थीं. तीसरे पार्ट को लेकर भी फैंस में खासा उत्साहित हैं. हालांकि, मौजूदा विवाद ने फिल्म की रिलीज और सफलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर दिलजीत की इस फिल्म को लेकर कई लोग बैन की मांग कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म के निर्देशक अमर हुंदल हैं, और इसमें नीरू बाजवा और मानव विज जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

विवाद के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सरदार जी 3’ तय तारीख पर रिलीज हो पाएगी या इसे और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

Exit mobile version