रोहित सुचांती और शगुन शर्मा लीड रोल में, ‘Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ के नए चेहरे आए सामने

Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: नए सीजन में तुलसी और मिहिर की अगली पीढ़ी के किरदारों को रोहित सुचांती, तनीषा मेहता, शगुन शर्मा और अमन गांधी निभाएंगे.
Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. यह शो, जो 2000 में शुरू हुआ था, भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक मील का पत्थर रहा है. नए सीजन में तुलसी और मिहिर की कहानी को अगली पीढ़ी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे दर्शकों में उत्साह चरम पर है. शो का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स कर रही है.

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की वापसी

इस सीजन में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि अमर उपाध्याय मिहिर विरानी की भूमिका में वापसी करेंगे. दोनों की जोड़ी पहले सीजन में दर्शकों की पसंदीदा थी, और उनकी वापसी ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. हाल ही में दोनों को एकता कपूर के घर के बाहर साथ देखा गया, जिससे शो की चर्चा और तेज हो गई.

अगली पीढ़ी के किरदारों में रोहित सुचांती और तनीषा मेहता

नए सीजन में तुलसी और मिहिर की अगली पीढ़ी के किरदारों को रोहित सुचांती, तनीषा मेहता, शगुन शर्मा और अमन गांधी निभाएंगे. रोहित सुचांती, जो ‘भाग्य लक्ष्मी’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं, तुलसी के बेटे की भूमिका में होंगे. वहीं, तनीषा मेहता रोहित के अपोजिट मुख्य भूमिका निभाएंगी. हालांकि, हाल की खबरों के अनुसार, तनीषा को शगुन शर्मा ने रिप्लेस कर दिया है, जो रोहित के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दिखाएंगी.

पुराने सितारों का रीयूनियन

शो में पुराने सितारों का रीयूनियन भी होगा. मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, संदीप बसवाना, शिल्पा अग्निहोत्री और रक्षंदा खान जैसे सितारे अपने किरदारों में वापसी करेंगे. हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान, जो पहले करण और नंदिनी के किरदार में थे, इस सीजन में भी अहम भूमिका निभाएंगे.

नया खलनायक और ड्रामा

शो में ड्रामे को और रोमांचक बनाने के लिए एक नया खलनायक जोड़ा गया है. रोहित सुचांती के ‘भाग्य लक्ष्मी’ के को-स्टार अंकित भाटिया इस सीजन में नकारात्मक किरदार निभाएंगे. उनका किरदार विरानी परिवार से जुड़ा होगा या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनकी एंट्री से कहानी में नया ट्विस्ट आएगा.

यह भी पढ़ें: ‘हां, मैं पति की हत्या की साजिश में शामिल थी…’, सोनम रघुवंशी का SIT के सामने बड़ा कबूलनामा

रिलीज डेट और प्रारूप

‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ जुलाई 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है. यह शो JioHotstar पर 20-एपिसोड की मिनी-मूवी सीरीज के रूप में भी उपलब्ध होगा, जिसमें तुलसी के सफर को नए जमाने के पारिवारिक ड्रामे के साथ दिखाया जाएगा. यह प्रारूप आज के दर्शकों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.

ज़रूर पढ़ें