Vistaar NEWS

मशहूर हरियाणवी मॉडल Sheetal Chaudhary की गला रेतकर हत्या, नहर में मिली लाश, बॉयफ्रेंड ने की थी मारपीट!

Sheetal Chaudhary

मॉडल शीतल चौधरी का शव नहर से मिला

Sheetal Chaudhary Murder: हरियाणा की लापता फेमस मॉडल शीतल चौधरी की लाश पुलिस ने सोनीपत के खरखौदा में नहर से बरामद की है. मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी, जो पानीपत की रहने वाली थी, उनकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनका शव खरखोदा के खांडा और झरोठी गांव के बीच एनसीआर वाटर चैनल (रिलायंस नहर) से बरामद हुआ. पुलिस ने शव की पहचान शीतल के हाथ और छाती पर बने टैटू के आधार पर की है.

नहर में मिली लाश

पानीपत की रहने वाली शीतल के लापता होने की शिकायत बहन ने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी थी. इसी बीच पुलिस को नहर में शव होने की सूचना मिली जिसकी पहचान शीतल के तौर पर की गई.

यह भी पढ़ें: जेब पर ‘डाका’ से लेकर व्यापार पर ‘ग्रहण’ तक…ईरान-इजरायल की टेंशन का भारत पर क्या होगा असर?

सोनीपत पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने धारदार हथियार से शीतल की गला रेतकर हत्या कर दी. हरियाणवी मॉडल की लाश रिलायंस नहर से बरामद किया गया है. हत्यारों के बारे में पुलिस को अभी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होगी.

बॉयफ्रेंड पर शक

इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शीतल अपनी शूटिंग पर गई थी, जहां पर मॉडल का बॉयफ्रेंड पहुंच गया और मारपीट करने लगा. शीतल ने वीडियो कॉल पर अपनी बहन को ये बातें बताई थीं और कुछ देर में घर आने की बात कही थी. लेकिन, इसके बाद शीतल घर नहीं लौटी. अब बॉयफ्रेंड पर भी शीतल के घरवालों को शक हो रहा है.

Exit mobile version