बॉलीवुड और माफिया का रिश्ता जितना पुराना है, उतना ही विवादों से भरा हुआ भी है. माफिया और अंडरवर्ल्ड की कहानियों को बड़े पर्दे पर उतारने का काम बॉलीवुड ने हमेशा से किया है. जहां एक तरफ फिल्मों में इन कहानियों को दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है, वहीं दूसरी तरफ यह समाज के अंधेरे पहलुओं को भी उजागर करती हैं. सत्ता, धोखेबाजी, संघर्ष और ड्रामा. इन सबकी झलक माफिया पर आधारित फिल्मों में मिलती है. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज बनाई गई हैं, जो माफिया और अंडरवर्ल्ड की दुनिया को बेहद प्रभावशाली तरीके से पेश करती हैं. यहां हम कुछ ऐसी ही फिल्में और वेब सीरीज की चर्चा करेंगे, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
1. मुर्शिद (जी5)
हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘मुर्शिद’ माफिया की दुनिया पर आधारित है. इस फिल्म में केके मेनन ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी मुर्शिद पठान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पहले एक तस्कर हुआ करता था. लेकिन बाद में उसने अपराध की दुनिया से किनारा कर लिया. फिल्म की कहानी में मुर्शिद की जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव दिखाए गए हैं, जिसमें उसका अपने पुराने साथियों और दुश्मनों के साथ संघर्ष भी शामिल है. यह फिल्म उन लोगों के लिए खास है जो अंडरवर्ल्ड और माफिया की कहानियों में रुचि रखते हैं.
2. बस्तर (जी5)
अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में स्थापित है, जहां एक पावरफुल माफिया सिंडिकेट सारे अवैध काम को नियंत्रित करता है. फिल्म की कहानी में माफिया और सत्ता के बीच के गहरे संबंधों को दिखाया गया है. ‘बस्तर’ फिल्म उन लोगों के लिए एक दिलचस्प घड़ी है जो माफिया और क्राइम ड्रामा के साथ-साथ राजनीतिक संघर्षों में भी रुचि रखते हैं. इस फिल्म को जी5 पर देखा जा सकता है.
3. सेक्रेड गेम्स सीजन 2 (नेटफ्लिक्स)
‘सेक्रेड गेम्स’ न केवल भारत की बल्कि विश्व की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है. इसका दूसरा सीजन खासतौर पर माफिया और अंडरवर्ल्ड की कहानी को एक नए और बेहतरीन अंदाज में पेश करता है. इस सीरीज में मुंबई में होने वाले क्राइम, राजनीति और सत्ता के संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है. सीरीज के दोनों सीजन नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं और माफिया ड्रामा को पसंद करने वालों के लिए यह एक मास्टरपीस है.
4. गन्स ऑफ बनारस (अमेजन प्राइम वीडियो)
‘गन्स ऑफ बनारस’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें वाराणसी शहर के अंदर माफिया की दुनिया को बहुत ही रोचक तरीके से पेश किया गया है. इस फिल्म की कहानी एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के साथ हुए अन्याय के खिलाफ एक माफिया से बदला लेना चाहता है. फिल्म में वाराणसी की गहरी गलियों, उसकी सांस्कृतिक विरासत और माफिया के प्रभाव को दिखाया गया है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: केरल में RSS की बैठक, नड्डा हुए शामिल, क्या BJP में बढ़ेगी संघ की दखल?
5. डॉन (जियो सिनेमा)
गैंगस्टर की कहानी देखने के लिए ‘डॉन’ से बेहतर फिल्म और क्या हो सकती है? चाहे वह अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्म ‘डॉन’ हो या फिर शाहरुख खान की रीमेक ‘डॉन’. दोनों फिल्मों ने अपने-अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी. ‘डॉन’ की कहानी एक अंडरवर्ल्ड डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सत्ता, पैसे और ताकत के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. ये फिल्में जियो सिनेमा पर उपलब्ध हैं और माफिया ड्रामा के दीवानों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.
6. डैडी (यू-ट्यूब)
‘डैडी’ एक बायोग्राफिकल फिल्म है, जो मशहूर मराठी गैंगस्टर टर्न्ड पॉलिटिशियन अरुण गवली की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल ने अरुण गवली का किरदार निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण व्यक्ति अपराध की दुनिया में कदम रखता है और एक शक्तिशाली माफिया डॉन बन जाता है. फिल्म में राजनीति, अपराध और पारिवारिक संघर्षों का एक दिलचस्प मिश्रण है. इसे यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है.
7. रईस (नेटफ्लिक्स)
शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ माफिया और अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित एक और बेहतरीन फिल्म है. यह फिल्म गुजराती डॉन अब्दुल लतीफ शेख की जिंदगी से प्रेरित है, जिसके तार दाऊद इब्राहिम से जुड़े हुए थे और वह गुजरात में शराब की स्मगलिंग करता था. फिल्म में शाहरुख खान ने एक करिश्माई माफिया डॉन की भूमिका निभाई है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. ‘रईस’ फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.