Kartik Aaryan Sister Wedding: कार्तिक आर्यन इन दिनों प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में काफी बिजी हैं. एक तरफ वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन में जुटे हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. दूसरी तरफ उनकी छोटी बहन कृतिका तिवारी की शादी का जश्न भी शुरू हो चुका है. ऐसे में कार्तिक हर फंक्शन में दिल खोलकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
परिवार संग खुशियों में शामिल हुए कार्तिक
हाल ही में मुंबई में कृतिका की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई. इस मौके पर परिवार और करीबी दोस्तों ने खूब एन्जॉय किया. कार्तिक ने भी बहन के साथ इन खुशियों भरे पलों को जी भरकर सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वह कृतिका पर फूल बरसाते और दोस्तों संग जमकर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. बहन की मुस्कान और परिवार में फैली खुशियां इन वीडियोज में साफ झलकती हैं. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर भी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं और कैप्शन में पीला दिल वाला इमोजी बनाकर अपनी खुशी जाहिर की है.
ग्वालियर में होगी शादी की बाकी रस्में
बताया जा रहा है कि हल्दी के बाद अब कृतिका की शादी बाकी रस्में उनके होमटाउन में ही पूरी की जाएगी. 4 दिसंबर को होने वाली है. शादी के लिए परिवार ग्वालियर पहुंच चुका है और कार्तिक भी यहीं दिखाई देंगे. दिसंबर का महीना अभिनेता के लिए काफी खास साबित हो रहा है. एक तरफ उनकी फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन. दूसरी तरफ बहन की शादी का बड़ा उत्सव. फैंस भी कार्तिक के इस फैमिलीमैन अवतार को देख बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं- फिर आशिक बनकर छाए धनुष, ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 5 दिन में कमाए इतने करोड़
