Vistaar NEWS

जानें कौन हैं Chandrika Tandon, जिनके ‘त्रिवेणी’ एल्बम को मिला Grammy Award

Chandrika Krishamoorthy Tandon

चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी अवॉर्ड जीत कर भारत को प्राउड फील करवाया

Chandrika Tandon: 2 फरवरी को अमेरिका में ग्रैमी अवार्ड निगह का आयोजन किया गया. जिसमें दुनियाभर के सिंगर्स को उनके बेहतरीन काम के लिए अवार्ड दिए गए. ग्रैमी अवार्ड में इस बार इंडियन-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन को भी सम्मानित किया गया. इंडियन-अमेरिकन वोकलिस्ट और एंटरप्रेन्योर चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी अवॉर्ड जीत कर भारत को प्राउड फील करवाया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन हैं चंद्रिका टंडन और उन्होंने किस एल्बम के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता है?

चेन्नई की हैं चंद्रिका

चंद्रिका टंडन का पूरा नाम चंद्रिका कृष्णमूर्ति टंडन है. ये एक ग्लोबल बिजनेस लीडर भी हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि चंद्रिका PepsiCo की पूर्व CEO इंद्रा नूई की बड़ी बहन हैं. वो चेन्नई में पली-बढ़ीं और उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई की. उन्होंने IIM अहमदाबाद से मास्टर डिग्री हासिल की है.

चंद्रिका म्यूजिशियन होने के साथ एंटरप्रेन्योर भी हैं. वो ग्लोबल बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में शामिल हैं. ये पहली बार नहीं जब वो ग्रैमी अवॉर्ड्स तक पहुंची हो. साल 2011 में एल्बम ‘सोल कॉल’ के लिए उन्हें बेस्ट कंटेंपरेरी वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था. ये उनका पहला स्टूडियो एल्बम था.

ग्रैमी अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने रिकॉर्डिंग एकेडमी से कहा, ‘इस कैटेगरी में हमारे पास बहुत अच्छे नॉमिनेशन थे. फैक्ट ये है कि हमने अवॉर्ड जीता है और ये हमारे लिए बहुत स्पेशल मोमेंट है. हमारे साथ जो म्यूजिशियन नॉमिनेट हुए थे वो सभी शानदार हैं.’ चंद्रिका टंडन को अवॉर्ड फंक्शन में एथनिक अटायर में देखा गया. वो पिंक कलर के हैवी सूट ड्रेस में नजर आईं.

त्रिवेणी एल्बम के लिए मिली जीत

रविवार शाम हुए ग्रैमी अवार्ड्स नाईट में बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में चंद्रिका टंडन को एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए अवॉर्ड मिला है. ग्रैमी अवॉर्ड पाकर चंद्रिका बहुत खुश हुईं. उन्होंने ये अवॉर्ड अपने कोलेबरेटर-दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक Wouter Kellerman और जापानी वायलिन वादक Eru Matsumoto के साथ शेयर किया.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ हादसे पर Supreme Court का सुनवाई से इनकार, याचिकाकर्ता को CJI ने इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने की दी सलाह

‘त्रिवेणी’ में सात गाने

पिछले साल 30 अगस्त को रिलीज हुए एल्बम ‘त्रिवेणी’ के सात सॉन्ग ट्रैक में हैं. जिसमें “पाथवे टू लाइट”, “चेंट इन ए”, “जर्नी विदिन”, “एथर सेरेनेड”, “एंशिएंट मून”, “ओपन स्काई”, और “सीकिंग शक्ति” शामिल हैं.

Exit mobile version