Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के संगम नगरी में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. 144 साल पर बने इस दुर्लभ संयोग को देखते हुए महाकुंभ की तैयारियां इस बार बड़े और भव्य रूप से की जा रही है. इसमें देश और विदेश से लोग तो आ ही रहे हैं, इसके साथ ही इसमें फिल्मी दुनिया के सितारे भी इसमें शामिल होने आ रहे हैं.
महाकुंभ में श्रद्धालु प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगाने 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच आएंगे. हिन्दुओं के इस भव्य आयोजन में आस्था की डुबकी लगाने बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार महाकुंभ में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, कैलाश खेर, अनुपम खेर सहित कई बड़े स्टार्स पहुंचने वाले हैं.
सितारों से सजेगी महाकुंभ की संध्या
बॉलीवुड स्टार्स के आने को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुटी हुई है. इनके ठहरने की व्यवस्था आधुनिक सुविधाओं वाले शिविरों में की जा रही है. महाकुंभ में त्रिवेणी संगम के साथ ही बॉलीवुड के सितारों के सुरमयी संगम में भी डुबकी लगाएंगे. विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा और जुबिन नौटियाल जैसे मशहूर बॉलीवुड सिंगर भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को का मनोरंज करेंगे. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेगा.
महाकुंभ में सितारों की एंट्री पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हो जाएगी. बॉलीवुड, टॉलीवुड, भोजपुरी इंडस्ट्री और टेलीविजन के कई नामी कलाकार अपने आध्यात्मिक गुरुओं की शरण में आएंगे. हालांकि, अखाड़ा और आध्यात्मिक गुरुओं ने सितारों के आने की तारीखों का खुलासा अभी नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami इस सीरीज में कर सकते हैं वापसी, Champions Trophy 2025 खेलने पर अभी भी सस्पेंस
40 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद
45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों और 25 लाख से अधिक कारों और अन्य वाहनों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है. जिसके लिए प्रशासन तयारी कर रही है. श्रद्धालु पार्क+ एप पर सुरक्षित पार्किंग स्थल की खोज, प्री-बुकिंग और प्री-पेमेंट कर सकेंगे.