Mohammed Siraj-Mahira: छोटे पर्दे से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आई माहिरा शर्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. माहिरा का नाम आज कल इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज से जुड़ रहा है. पारस छाबड़ा से ब्रेकअप होने के बाद से अब ये चर्चा तेज है कि माहिरा इन दिनों मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं. अब इस अफवाहों पर पहली बार माहिरा शर्मा का रिएक्शन सामने आया है. माहिरा ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए गॉसिप्स को झुठला दिया है.
डेटिंग रूमर्स पर माहिरा ने तोड़ी चुप्पी
माहिरा शर्मा अक्सर अपने काम और अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. बीते कुछ समय से उनका नाम क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ जुड़ रहा है. लेकिन अब इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है.
साल 2023 में अफवाहें फैली थीं कि माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद नवंबर 2024 में सिराज ने माहिरा की एक फोटो को इंस्टाग्राम पर लाइक किया था, जिससे दोनों के रिलेशनशिप में होने के रूमर्स और तेज हो गए. माहिरा शर्मा ने लंबे समय से सिराज से अपनी डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए इंटरव्यू में कहा- ‘मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं. मैं कभी भी चीजें क्लियर नहीं करती हूं. चाहे मेरे लिए अच्छा बोल रहे हो बुरा बोल रहे हो. मैं वो इंसान हूं जो रिएक्ट ही नहीं करती हूं. किसी का कुछ नहीं है. फैंस आपको किसी से भी जोड़ सकते हैं. तो हम उन्हें रोक नहीं सकते. जैसा मैं काम भी करती हूं, तो उनके साथ भी हो जाता है. वे एडिट वगैरह करते हैं.’
यह भी पढ़ें: आतंकियों का केंद्र बनता जा रहा फरीदाबाद…राम मंदिर में ब्लास्ट करने जा रहा अब्दुल पहला नहीं!
माहिरा की मां ने भी दिया रिएक्शन
माहिरा शर्मा की मां सानिया मिर्जा ने भी एक इंटरव्यू में बेटी की डेटिंग अफवाहों को खारिज कर दिया था. मां सानिया शर्मा ने कहा था, ‘आप क्या कह रहे हैं? लोग कुछ भी कहते हैं. अब जब मेरी बेटी एक सेलिब्रिटी है, तो लोग उसका नाम किसी के साथ भी जोड़ देंगे, तो क्या हमें उन पर विश्वास करना चाहिए?’ मोहम्मद सिराज को डेट करने वाले सवाल पर माहिरा की मां हैरान रह गईं थीं और उन्होंने माहिरा की डेटिंग की अफवाहों से जुड़ी सभी खबरों को झूठा बताया था.
