Vistaar NEWS

नितेश तिवारी की 1600 करोड़ की ‘Ramayana’ में रणबीर-यश की टक्कर, पूरी स्टार कास्ट आई सामने

Ramayana First Glimpse

रामायण की पहली झलक

Ramayana Full Cast: नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. इस फिल्म का पहला लुक टीजर 3 जुलाई को रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा. यह दो भागों में रिलीज होने वाली फिल्म है. जिसका पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज होगा. अब इस फिल्म को लेकर इसके पूरे स्टार कास्ट और पूरे बजट की खबर सामने आ गई है.

कौन निभाएगा कौन सा किरदार?

‘रामायण’ में 20 से अधिक बड़े एक्टर और एक्ट्रेसेस की टोली शामिल है. जो इस पौराणिक कथा के विभिन्न किरदारों को जीवंत करेंगे.

फिल्म में रणबीर कपूर, जो अपनी शांत और धर्मनिष्ठ छवि के साथ ‘राम’ के किरदार को निभाएंगे.

साई पल्लवी, जो माता ‘सीता’ की पवित्रता और शक्ति को पर्दे पर उतारेंगी.

यश, जो ‘रावण’ के रूप में जटिल और शक्तिशाली खलनायक के किरदार को नई गहराई देंगे.

सनी देओल, जो अपनी दमदार उपस्थिति के साथ ‘हनुमान’ के बल और भक्ति को चित्रित करेंगे.

रवि दुबे, जो राम के वफादार भाई ‘लक्ष्मण’ के रूप में नजर आएंगे.

रकुल प्रीत सिंह, जो रावण की बहन ‘शूर्पणखा’ के किरदार में दिखेंगी.

लारा दत्ता और शोभना, दोनों के नाम ‘कैकयी’ के किरदार के लिए सामने आए हैं, हालांकि कुछ मिडिया रिपोर्ट्स में शोभना को कैकयी के रूप में पुष्टि की गई है.

इंदिरा कृष्णा, जो राम की मां ‘कौशल्या’ का किरदार निभाएंगी.

काजल अग्रवाल, जो रावण की पत्नी ‘मंदोदरी’ के रूप में दिखेंगी.

अरुण गोविल, जो ‘राजा दशरथ’ की भूमिका में होंगे.

अमिताभ बच्चन, जो ‘जटायु’ पक्षी का किरदार निभाएंगे और इसकी आवाज भी देंगे.

शीबा चड्ढा, जो कैकयी की दासी ‘मंथरा’ के रूप में दिखेंगी.

विवेक ओबेरॉय, जो शूर्पणखा के पति ‘विद्युतजिह्व’ का किरदार निभाएंगे.

विक्रांत मैसी, जो रावण के पुत्र ‘मेघनाद’ के रूप में नजर आएंगे.

विजय सेतुपति, जो रावण के भाई ‘विभीषण’ के रूप में दिखेंगे.

अनिल कपूर, जो सीता के पिता ‘राजा जनक’ की भूमिका में होंगे.

आदिनाथ कोठारे, जो राम के भाई ‘भरत’ के रूप में नजर आएंगे.

मोहित रैना, जो ‘भगवान शिव’ के किरदार में दिखेंगे.

कुणाल कपूर, जो ‘इंद्र देव’ की भूमिका निभाएंगे.

भव्य होगा फिल्म का निर्माण

फिल्म का निर्माण नमित मल्होत्रा और यश की प्रोडक्शन कंपनियों, प्राइम फोकस स्टूडियोज और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के तहत हो रहा है. इसकी वीएफएक्स ऑस्कर-विजेता कंपनी डीएनईजी द्वारा तैयार की जा रही है. जो इसे विश्वस्तरीय दृश्य अनुभव प्रदान करेगी. संगीत के लिए हंस जिमर और ए.आर. रहमान की जोड़ी ने प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा दिया है. स्टंट डायरेक्शन टेरी नोटरी और गाय नॉरिस जैसे अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है.

रिलीज और बजट

‘रामायण’ का पहला भाग लगभग 900 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया जा रहा है. जबकि दूसरा भाग लगभग 700 करोड़ रुपये में तैयार होगा. जिससे इस फिल्म का कुल बजट 1600 करोड़ रुपये हो गया है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बन गई है, जो पहले से ही चर्चित ‘आदिपुरुष’ (500 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ चुकी है. पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज होगा.

यह भी पढ़ें: ‘एक चतुर नार’ से ‘कुंवारा बाप’ तक…वो कॉमेडियन जिससे हीरो भी खाते थे खौफ, कहानी महमूद अली की

बता दें कि 3 जुलाई को रिलीज हुए टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस ने रणबीर कपूर के ‘राम’ और यश के ‘रावण’ के किरदारों की पहली झलक को ‘फेनोमेनल’ बताया है. टीजर में भव्य दृश्यों और शानदार वीएफएक्स ने दर्शकों को प्रभावित किया है. आलिया भट्ट ने इसे ‘अविश्वसनीय’ बताया, जबकि करण जौहर ने इसे ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ करार दिया. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में भी इसका प्रदर्शन हुआ, जिसने वैश्विक स्तर पर उत्साह बढ़ाया है.

Exit mobile version