Vistaar NEWS

‘आतंकवाद का धर्म होता है, शब्द आज नपुंसक हैं…’ Pahalgam Terror Attack पर बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा

celebs_on_attack

पहलगाम टेरर अटैक पर सेलिब्रिटिज

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पहलगाम में आंतकियों ने 28 बेगुनाहों को मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना को लेकर बॉलीवुड सितारों का भी जमकर गुस्सा फूटा है. वहीं, कई सितारों के आंसू छलक आए हैं. बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस घटना पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी. वहीं, अक्षय कुमार ने लिखा कि इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है. अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें इस घटना के बारे में बोलते हुए उनके आंसू छलक आए.

कंंगना रनौत का फूटा गुस्सा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत का गुस्सा फूटा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- ‘आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी.’ इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा-‘इन लोगों ने आम नागरिकों पर गोलियां बरसाईं जिनके पास खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं था. इतिहास में हर लड़ाई जंग के मैदान में लड़ी गई है, लेकिन जब से इन नपुंसकों को हथियार मिले हैं ये मासूम लोगों पर गोलियां चला रहे हैं, इन डरपोक लोगों से कैसे लड़ा जाए जो केवल जंग के मैदान के बाहर लड़ना चाहते हैं.’

सोनू सूद ने की निंदा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए इस घटना की निंदा की है. उन्होंने लिखा-‘कश्मीर के पहलगाम में बेगुनाह टूरिस्ट पर कायरता के साथ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ये कायरता वाली हरकत अस्वीकार्य है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके लिए मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं.’

अनुपम खेर के छलक आए आंसू

इस घटना को लेकर अनुपम खेर भावुक हो गए. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘गलत, गलत, गलत! पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुंसक हैं!’ इसके साथ ही वीडियो में कहा- ‘आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है, जिसमें 27 हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उससे दिल में दुख तो है ही, लेकिन गुस्से और क्रोध की कोई सीमा नहीं बची है. मैंने अपनी जिंदगी में ये सब बहुत देखा है, कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा होते हुए कश्मीर में. और कश्मीर फाइल्स तो बस उसी दर्द की एक हल्की सी झलक थी, जिसे बहुत लोगों ने ‘प्रोपेगेंडा’ कहकर खारिज कर दिया. कभी-कभी शब्द अधूरे और नाकाफी लगते हैं, जैसे वो आपके दिल में जो चल रहा है उसे पूरी तरह बयान ही नहीं कर सकते.’ इस वीडियो में उनके आंसू छलक आए.

अक्षय कुमार ने जताया दुख

पहलगाम हमले पर एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए दुख जताया है. उन्होंने लिखा-‘ये खबर सुनकर स्तब्ध हूं. इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.’

ये भी पढ़ें- क्लिंटन से लेकर वेंस तक… भारत में VVIPs के दौरों के बीच कश्मीर में पहले भी हुए बड़े आतंकी हमले, जानें पूरा इतिहास

‘आतंकवादी हिंदू या मुसलमान नहीं, सिर्फ आतंकवादी होता है’

पहलगाम हमले को लेकर मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, आतंकवादी हिंदू या मुसलमान नहीं, सिर्फ आतंकवादी होता है. हे ईश्वर, अगले जन्म में मुझे भेड़िया बनाना ताकि मैं ऐसा कहने वाले बुद्धिजीवियों का मुंह नोच लूं.’

अजय देवगन ने किया रिएक्ट

इस हमले पर अजय देवगन ने भी दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख और हैरानी हुई. जो लोग इसका शिकार हुए और उनके परिवार, वे सब बेगुनाह थे. जो कुछ भी हुआ, वो दिल तोड़ देने वाला और पूरी तरह से अमानवीय है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.’

ये भी पढ़ें- 28 मौतें, मजहब पूछा, कलमा पढ़वाया फिर पर्यटकों को बनाया निशाना, पहलगाम हमले से पहले आतंकियों ने की थी रेकी

Exit mobile version