Vistaar NEWS

महाकुंभ में प्रकाश राज ने लगाई थी डुबकी? भड़के एक्टर ने दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला

Prakash Raj

अभिनेता प्रकाश राज

Viral AI Photo: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन कई VIP और VVIP संगम में स्नान करने आ रहे हैं. जिनके संगम स्नान का वीडियो सोशल मीडिया काफी शेयर किया जा रहा है. इस बीच कई सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन भी संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं. जिनका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होता है. इसी बीच अब साउथ स्टार प्रकाश राज का भी संगम स्नान का वीडियो सामने आया है. प्रकाश राज का वीडियो वायरल हुआ तो वो भड़क गए. उन्होंने इस वीडियो को लेकर पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है.

AI फोटो पर भड़के प्रकाश राज

जब से महाकुंभ की शुरुआत हुई है तब से लेकर अभी तक सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के संगम स्नान का वीडियो सामने आ रहा है. कुछ वीडियो तो AI के द्वारा बनाए गए हैं. जिसमें असली और नकली का फर्क कर पाना बेहद मुश्किल है. इन दिनों कई स्टार्स के संगम स्टार्स का AI वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अब इसी बीच साउथ स्टार प्रकश राज का भी एक AI वीडियो सामने आया है. जिसे देख सबको लगा कि वो प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सेलिब्रिटी के AI वीडियो भी महाकुंभ से सामने आ रहे हैं.

एक्टर ने एक्स पर की आलोचना

अब इस AI वीडियो को लेकर प्रकाश राज ने बुधवार को अपने एक्स पर अपनी फर्जी महाकुंभ तस्वीर शेयर करने वालों पर जमकर निशाना साधा है. प्रकाश राज की वायरल तस्वीर एआई-जनरेटेड है. जिसमें वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पवित्र जल में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने एक्स पोस्ट से AI फोटो ऑनलाइन शेयर करने वालों की आलोचना की और खुलासा किया कि वह पहले ही इस मामले में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि कुछ लोग चल रहे महाकुंभ के दौरान भी फर्जी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

प्रकाश राज ने अपनी पोस्ट में लिखा है,’फेक न्यूज अलर्ट… कट्टरपंथियों और ‘फेकू महाराज’ की कायर सेना का अंतिम सहारा नीचे झुकना और फर्जी समाचार फैलाना है. यहां तक ​​कि उनके पवित्र समारोह के दौरान भी.. यह कितनी शर्म की बात है.. जोकरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.. अब परिणाम भुगते.’

यह भी पढ़ें: पंजाब भवन के सामने मिली कार पर सियासत तेज, BJP का AAP पर आरोप, संजय सिंह ने बताया किसकी है गाड़ी

कई सेलेब्स ने महाकुंभ में किया स्नान

प्रकाश राज ने अभी तक महाकुंभ में स्नान नहीं किया हो, लेकिन कई सेलेब्स ने महाकुंभ में हिस्सा लिया है. प्रयागराज नहीं गए हैं, लेकिन कई अन्य कलाकार अब तक पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं. इनमें अदा शर्मा, गुरु रंधावा, अनुपम खेर और शंकर महादेवन को भी प्रयागराज का दौरा करते देखा गया. वहीं हेमा मालिनी ने भी मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया.

Exit mobile version