Viral AI Photo: इन दिनों कई स्टार्स के संगम स्टार्स का AI वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अब इसी बीच साउथ स्टार प्रकश राज का भी एक AI वीडियो सामने आया है. जिसे देख सबको लगा कि वो प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सेलिब्रिटी के AI वीडियो भी महाकुंभ से सामने आ रहे हैं.