Vistaar NEWS

Ramayana टीजर को 24 घंटे से भी कम में मिले 70 लाख व्यूज, पति रणबीर को ‘राम’ के रूप में देख भावुक हुईं आलिया

Ramayana First Glimpse

रामायण की पहली झलक

Ramayana: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) के टीजर को 24 घंटे से भी कम समय में 70 लाख से अधिक व्यूज मिल चूका है. इस टीजर ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. 3 जुलाई को रिलीज हुए इस टीजर में राम के रूप में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), सीता के रूप में साई पल्लवी (Sai Pallavi) और रावण के रूप में यश (Yash) की झलक दिखाई गई है. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है. तीन मिनट के इस टीजर में शानदार विज़ुअल्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान का बैकग्राउंड म्यूजिक और गेम ऑफ थ्रोन्स स्टाइल क्रेडिट्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.

भावुक हुईं आलिया भट्ट

इस टीजर ने केवल फैंस का दिल जीता है बल्कि बॉलीवुड के स्टार्स का भी. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने पति और एक्टर रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘रामायणम्’ (Ramayana: The Introduction) के टीजर को देखकर भावुक हो गईं. 3 जुलाई को रिलीज हुए इस टीजर में रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार में देखा गया, जिसने आलिया सहित दर्शकों का दिल जीत लिया. आलिया ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- ‘कुछ चीजों को शब्दों की जरूरत नहीं होती. यह किसी यादगार चीज की शुरुआत लग रही है. दीवाली 2026, हम इंतजार कर रहे हैं.’

टीजर का भव्य दृश्य

3 मिनट के इस टीजर में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महादेव की शक्तियों के साथ कहानी की शुरुआत होती है, जो ब्रह्मांड के संतुलन को दर्शाती है. टीजर में रणबीर कपूर के राम अवतार और यश के रावण किरदार की झलक दिखाई गई है. साई पल्लवी मां सीता की भूमिका में हैं, जबकि सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, और अरुण गोविल दशरथ के किरदार में नजर आएंगे. टीजर में ए.आर. रहमान का संगीत और शानदार VFX ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. 24 घंटे से कम समय में टीजर को 70 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है.

फिल्म की कास्ट, बजट और रिलीज डेट

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह मेगा-बजट फिल्म 835 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ बन रही है. फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसमें पहला भाग दीवाली 2026 और दूसरा भाग दीवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगा. कास्ट में रणबीर कपूर (राम), यश (रावण), साई पल्लवी (सीता), सनी देओल (हनुमान), रवि दुबे (लक्ष्मण), कुणाल कपूर (इंद्र), रकुल प्रीत (शूर्पणखा), और विवेक ओबरॉय (विद्युतजिव्हा) जैसे सितारे शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ में सचिव जी से इश्क लड़ाने वाली रिंकी का एमपी से है खास कनेक्शन

सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया

टीजर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर #Ramayana और #JaiShriRam ट्रेंड करने लगा. फैंस ने इसे ‘न भूतो न भविष्यति’ और ‘3000 करोड़ की फिल्म’ जैसे कमेंट्स के साथ सराहा. एक यूजर ने लिखा- ‘यह भारतीय सिनेमा की अगली बड़ी चीज होगी!’ हालांकि, कुछ दर्शकों ने रणबीर के राम किरदार पर सवाल उठाए, उनके पुराने बयानों का हवाला देते हुए कि वे बीफ खाने के शौकीन हैं. फिर भी, रणबीर ने दावा किया था कि उन्होंने इस किरदार के लिए शराब, सिगरेट, और नॉन-वेज छोड़ दिया है.

Exit mobile version