‘पंचायत’ में सचिव जी से इश्क लड़ाने वाली रिंकी का एमपी से है खास कनेक्शन

रिंकी और सचिव जी
Panchayat 4: ओटीटी की दुनिया में वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन ने धूम मचा रखी है. इसके साथ ही इसके किरदार भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. पंचायत के चौथे सीजन में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है रिंकी के किरदार ने, जो फुलेरा गांव के प्रधान की बेटी है. रिंकी और सचिव जी के बीच की केमिस्ट्री भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. दोनों ने पर्दे पर अच्छा काम किया है, और इसी के चलते रिंकी की काफी चर्चा हो रही है. हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है, आखिर रिंकी रियल लाइफ में हैं कौन, कहां की रहने वाली हैं और उनका असली नाम क्या है? इन सभी सवालों का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.
एमपी के जबलपुर से मुंबई तक का सफर
पंचायत सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं. लेकिन सान्विका का जबलपुर से मुंबई तक का सफर आसान नहीं था. जबलपुर से मुंबई पहुंची सान्विका ने कभी एक्ट्रेस बनने और फिल्मी दुनिया में काम करने के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन उनकी लगन और मेहनत ने सब कर दिखाया. आज हर जुबान पर पंचायत की रिंकी यानी सान्विका का नाम छा गया है. इंजीनियरिंग के बाद एक्टिंग की दुनिया में आना सान्विका के लिए काफी संघर्ष भरा रहा है.
सान्विका भी नहीं है असली नाम
रिंकी का किरदार निभा रही अभिनेत्री का असली नाम पूजा सिंह है, लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपना नाम बदलकर सान्विका रख लिया, जो अब उनकी पहचान बन चुका है. एक्टिंग फिल्म में काम करने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला किया था. आज लोग उन्हें उनके असली नाम से कम, बल्कि ‘रिंकी’ या ‘सान्विका’ नाम से ज्यादा जानते हैं. फिल्मी दुनिया में नाम बदलना एक पुराना चलन है, कई बड़े फिल्मी सितारों के असली नाम कुछ और हैं.
पहले इंजीनियरिंग उसके बाद बेंगलुरु में जॉब
सचिव अभिषेक की तरह ही सान्विका भी पढ़ाई में तेज रही हैं. उन्होंने स्कूलिंग के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और फिर बेंगलुरु की एक नामी कंपनी में जॉब भी शुरू की, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका मन इस फील्ड में नहीं लग रहा है. ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और तय किया कि अब एक्टर बनेंगी.
छुप-छुपाकर तय किया मुंबई का सफर
इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ने के बाद सान्विका ने मुंबई का रुख किया, लेकिन ये फैसला उन्होंने अपने परिवार से छुपाकर लिया. उन्होंने कभी खुलकर अपने परिवार को नहीं बताया कि वे फिल्मों और वेब सीरीज की दुनिया में करियर बनाना चाहती हैं. कई इंटरव्यू में सान्विका ने यह स्वीकारा है कि जब वह पहली बार मुंबई आईं, तब उनके घरवालों को यह तक नहीं पता था कि वे क्या करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कबूल किया है कि उनके घरवाले एक्टिंग के खिलाफ थे और चाहते थे कि वो इंजीनियरिंग में ही बड़ा नाम करें.
जब बिना ऑडिशन दिए ही लौट आई सान्विका
एक इंटरव्यू के दौरान सान्विका ने बताया कि, एक समय था जब सिर्फ यह सोचकर कि एक्टर बनने के लिए उनके लुक्स परफेक्ट नहीं हैं, वो बिना ऑडिशन दिए ही ऑडिशन रूम से वापस लौट आती थीं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत एड से की फिर धीरे-धीरे कई ऑडिशन दिए. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में नए कलाकारों के बीच अपनी पहचान बनाना काफी मुश्किल था. लेकिन नामुमकिन नहीं. बस इसी जज्बे के साथ सान्विका आगे बढ़ती रहीं. मुंबई में कठिन से कठिन परिस्थितियों को झेलते हुए सान्विका ने कई छोटे-मोटे रोल्स में भी काम किया है.
यह भी पढ़ें: अफरीदी से लेकर माहिरा तक… भारत में 24 घंटे के भीतर फिर बैन हुए पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स
पंचायत ने पहुंचाया लोकप्रियता के शिखर पर
भले ही सान्विका ने पहले भी कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया हो, लेकिन ‘पंचायत’ ने उन्हें वो पहचान दी, जिसकी हर उभरते कलाकार को तलाश होती है. रिंकी के किरदार में उनकी मासूमियत, सहजता और देसी अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. सीजन 4 में रिंकी को ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है और अब उनके किरदार को शो में और गहराई से दिखाया जा रहा है, जिससे सान्विका की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
पंचायत के अलावा किन प्रोजेक्ट में किया काम?
‘पंचायत’ के अलावा सान्विका ने ‘लगन लीलाधर भागवत’, ‘हजामत’ जैसी कुछ अन्य सीरीज में भी अभिनय किया है. हालांकि अभी तक उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता और सराहना ‘रिंकी’ के किरदार से ही मिली है. दर्शक पंचायत के नए सीजन में सचिव जी और रिंकी को एक बार फिर साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.