Vistaar NEWS

पहले भी विवादों में रहे हैं कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले विजय शाह, डिनर करने से इनकार करने पर रुकवा दी थी अभिनेत्री की शूटिंग!

File Photo

File Photo

Vijay Shah News: भारतीय सेना की कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का हर तरफ विरोध हो रहा है. लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब विजय शाह विवादों में हैं. इसके पहले भी वो विवादों में रह चुके हैं. एक ऐसा ही वाकिया विजय शाह से जुड़ा हुआ है, जब विजय शाह पर आरोप लगा था कि एक अभिनेत्री के डिनर का प्रस्ताव ठुकराने पर फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी.

फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग रुकवाने का आरोप

ये बात साल 2020 की है, जब विजय शाह तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में वन मंत्री थे. उस समय नवंबर में विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग भी एमपी के जंगलों में हो रही थी. इस दौरान बालाघाट के जिला वन अधिकारी ने शूटिंग के लिए गाड़ियों को जंगल में जाने से रोक दिया था और केवल दो ही गाड़ियों को जंगल के अंदर जाने की इजाजत दी गई थी. आरोप है कि मंत्री ने विद्या बालन और उनकी टीम को डिनर का इनविटेशन भेजा था, लेकिन अभिनेत्री के मना करने पर विजय शाह ने अपने ईगो के कारण फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी.

हालांकि विवाद बढ़ने पर विजय शाह ने सफाई दी थी और अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया था. विजय शाह ने दावा किया था कि उन्होंने खुद विद्या बाल के साथ लंच का निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया था. उस वक्त विजय शाह ने कहा था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए मना नहीं किया था, बल्कि लंच के लिए मना किया था.

ये भी पढ़ें: https://vistaarnews.com/india/protest-against-vijay-shah-after-his-statement-on-colonel-sofia/

विजय शाह की टिप्पणी के बाद देशभर में गुस्सा

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विजय शाह के खिलाफ देशभर में गुस्सा है. विपक्षी दलों ने सड़कों पर उतरकर विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया.

मंत्री विजय शाह ने कहा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

Exit mobile version