Vistaar NEWS

पंचायत के बाद हिट हुआ TVF का ‘ग्राम चिकित्सालय’, छत्तीसगढ़ में हुई दिल छू लेने वाली शूटिंग

TVF

ग्राम चिकित्सालय

Gram Chikitsalya: ‘पंचायत’ की सफलता के बाद, TVF ने ग्रामीण भारत की एक और कहानी को OTT पर रिलीज कर दिया है. 9 मई 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज ने अपने पहले हफ्ते में ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. खास बात यह है कि इस बार कहानी एक गांव के छोटे से स्वास्थ्य केंद्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश देने के अंदाज़ में दिखाया गया है.

‘ग्राम चिकित्सालय’ की कहानी एक काल्पनिक गांव भटकांडी के चिकित्सालय पर आधारित है. यहां काम करने वाला डॉक्टर प्रभात गांव के लोगों की समस्याएं हल करते हुए खुद भी जिंदगी के नए मायने सीखता है. शो में भटकांडी एक काल्पनिक गांव है, लेकिन इसकी शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ के एक दूरदराज के गांव को चुना गया.

निर्देशक राहुल पांडे और लेखक दीपक मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, मिट्टी की खुशबू और गांव की सादगी इस सीरीज के लिए बिल्कुल सटीक थी. यहां के छोटे घर, संकरे रास्ते, हरे-भरे खेत और लोक संस्कृति ने किरदारों को और भी असल और जीवंत बना दिया.

स्थानीय लोगों की भागीदारी

शूटिंग के दौरान मेकर्स ने स्थानीय लोगों को भी शामिल किया, जिससे सीरीज को एक रियल टच मिला. छत्तीसगढ़ी बोली और संस्कृति को भी कहानी में बखूबी पिरोया गया है. अभिनेता अमोल पराशर ने कहा कि गांव के लोग बेहद सहयोगी और मेहमाननवाज थे, जिससे शूटिंग का अनुभव बेहद खास बन गया.

सामाजिक मुद्दों को हास्य में पिरोया

सीरीज की खास बात यह है कि यह केवल हंसी-ठिठोली नहीं है, बल्कि इसमें मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों को भी हल्के-फुल्के और संवेदनशील अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है. यही वजह है कि दर्शकों को यह शो गहराई तक छू रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पोस्ट करना Mawra Hocane को पड़ा भारी, मेकर्स ने ‘Sanam Teri Kasam 2’ से दिखाया बाहर का रास्ता

Exit mobile version