भारत के खिलाफ पोस्ट करना Mawra Hocane को पड़ा भारी, मेकर्स ने ‘Sanam Teri Kasam 2’ से दिखाया बाहर का रास्ता

Sanam Teri Kasam 2: ‘सनम तेरी कसम’ के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने कहा था कि अगर फिल्म के सिक्वल में पूरानी कास्टिंग हुई तो वो काम नहीं करेंगे.
Sanam Teri Kasam 2

सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा नहीं होंगी मावरा होकेन

Sanam Teri Kasam 2: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खिलाफ पोस्ट करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) को उनके को-एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने पिछले दिनों खूब खरी-खोटी सुनाई थी. फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर साफ कर दिया था की अगर STK 2 के सीक्वल में मावरा रहीं तो वो फिल्म नहीं करेंगे. अब इसी बीच सनम तेरी कसम 2 के मेकर्स ने फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद के बाद से ही पाकिस्तानी स्टार्स को बॉलीवुड में बैन कर दिया है. ‘सनम तेरी कसम’ के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी कहा था कि अगर फिल्म के सिक्वल में पूरानी कास्टिंग हुई तो वो काम नहीं करेंगे. वहीं, अब फिल्म सनम तेरी कसम 2 के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट (Deepak Mukut) ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

अपने एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म के सिक्वल में एंट्री पर कहा कि वो पागल नहीं हैं जो उन्हें फिर से फिल्म में लेंगे. देश में शानदार एक्ट्रेस भरी हुईं हैं.

फिल्म में मावरा के होने का सवाल ही नहीं

फिल्म सनम तेरी कसम 2 के सीक्वल में मावरा की एंट्री को लेकर प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने कहा- ‘क्या मैं पागल हूं, जो मावरा होकेन को सीक्वल के लिए कास्ट करूंगा. उसका सनम तेरी कसम के आखिर में उसके किरदार की मौत हो चुकी है. क्या मैं उसे भूत बनाकर वापस लाऊंगा? मैं ऐसा क्यों करूंगा? हालांकि अगर उसका रोल अगर पहले पार्ट में जिंदा भी होता, तो भी पार्ट 2 में वापस लाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. वैसे भी हमारे देश में शानदार हीरोइनों की कमी नहीं है.’

हर्षवर्धन राणे को लेकर दीपक मुकुट ने कहा- ‘उनके उस स्टेटमेंट को लेकर मेरा मानना है कि वो भावनाओं में बह गए थे. वो बाकी लोगों से बेहतर जानते हैं कि सनम तेरी कसम 2 में मावरा की वापसी का कोई सवाल नहीं उठता है. उसका किरदार मर चुका है, उसका अंत हो चुका है. मुझे नहीं पता कि वो इस तरह क्यों बात कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: क्रेडिट लेने के लिए कुछ भी कर सकते हैं ट्रंप! पाकिस्तान के मुद्दे पर भारत ने दिखाया ‘ठेंगा’ तो दी ये धमकी

सीक्वल में नहीं है मावरा- सप्रू

साल 2016 में फिल्म आई थी सनम तेरी कसम के सीक्वल के स्टारकास्ट को फिल्म के को-डायरेक्टर विनय सप्रू ने भी अपनी बात रखी है. एक इंटरव्यू में विनय सप्रू ने बताया कि सनम तेरी कसम 2 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन नजर आने वाली हैं या नहीं. जिसपर जवाब देते हुए सप्रू ने कहा- ‘जब सनम तेरी कसम पहली बार रिलीज हुई थी तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन जब ये दोबारा रिलीज हुई तो शानदार रही और उसके सीक्वल का सबसे ज्यादा इंतजार है. फिल्म के सीक्वल में मावरा होकेन तो नहीं है.’

ज़रूर पढ़ें